Punjab vs Mumbai, Mohali Weather Report: आईपीएल 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। ये मैच मोहाली में खेला जाना है। इस सीजन में दूसरी बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पंजाब किंग्स की टीम ने 9 मैचों में पांच जीत हासिल की है। वो अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस के भी इतने ही अंक है लेकिन बेहतर नेटरनरेट के कारण वह मुंबई से उससे ऊपर है।

कैसा है पिच का मिजाज

मोहाली में यूं तो इस समय बहुत गर्मी होनी चाहिए थी लेकिन लगातार बारिश के कारण यहां मौसम साफ नहीं है। मोहाली की पिच पर चार मैचों में से तीन बार वो टीमें जीती हैं जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है। पंजाब अपने घर पर केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था जहां पंजाब ने 250 से ज्यादा रन बना दिए थे। इस मैच के अलावा यहां खेले गए बाकी सभी मैचों में बल्ले और गेंद के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 167 है।

बारिश करेगी काम खराब

मोहाली का तापमान फिलहाल 25 डिग्री के आसपास है। यहां पिछले एक हफ्ते से सूरज अच्छी तरह नहीं निकला है। बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिन भर काले बादल छाए रहेंगे। दोनों टीमों के बीच मैच शाम में साढे सात बजे है। ऐसे में बारिश टीमों के साथ-साथ फैंस का भी मजा किरकिरा कर सकती है।

दोनों के बीच होगी करारी टक्कर

ये दोनों टीमें आईपीएल के शुरुआत से ही इस लीग का हिस्सा हैं। दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों की बराबरी की टक्कर रही है। दोनों टीमों ने 15-15 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में एक बार फिर फैंस को दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।