Punjab Kings vs Mumbai Indians IPL 2023 Playing 11: आईपीएल 2023 में बुधवार को दो मैच खेले जाने हैं। डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। वहीं शाम में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। पंजाब और मुंबई की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने आ रही हैं।
पंजाब किंग्स ने मुंबई को दी थी मात
इस सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब जीत पंजाब किंग्स के हाथों में आई थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, वहीं मुंबई की टीम जवाब में केवल 201 रन ही बना पाई थी।
बेहरेनडॉफ को मिल सकता है मौका
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जेसन बेहरेनडॉफ की जगह राइली मेरेडिथ को जगह दी थी लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे। टीम बेहरेनडॉफ को फिर से मौका दे सकती हैं। वहीं क्रिस जॉर्डन को बतौर इंपेक्ट प्लेयर मौका मिल सकता है।
इस मुकाबले में कगिसो रबाडा का रोल होगा जिन्होंने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार को तीन बार और रोहित शर्मा को चार बार आउट किया है. ऐसे में इंपैक्ट प्लेयर की जगह के लिए टीम किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकती. हरप्रीत बरार को इस मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ड्रीम इलेवन
कप्तान- रोहित शर्मा
उपकप्तान- शिखर धवन
विकेटकीपर- जितेश शर्मा
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, लिविंगस्टन
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा, सैम करन