PBKS vs LSG IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 38वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स ने 24 गेंद पर 54, मार्क्स स्टोइनिस ने 40 गेंद पर 72, निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 45 और आयुष बडोनी ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए।

पंजाब को जीत के लिए 258 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 19.5 ओवर में 201 रन बनाए। पंजाब की तरफ से अथर्व तायडे ने सबसे बड़ी 66 रन की पारी खेली। इस मैच में जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के 10 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है जबकि पंजाब के अभी 8 अंक हैं और ये टीम अभी छठे स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Punjab Kings 
201 (19.5)

vs

Lucknow Super Giants  
257/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 38 )
Lucknow Super Giants beat Punjab Kings by 56 runs

Live Updates

IPL 2023, Punjab Kings vs Lucknow Super Giant

23:36 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब किंग्स को 56 रन से मिली हार

आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान मोहाली में ही 56 रन से हरा दिया। इस मैच में शिखर धवन की वापसी हुई थी, लेकिन उनके आने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

23:26 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: जीत से एक विकेट दूर लखनऊ

पंजाब की टीम का नौवां विकेट रबाडा के रूप में गिरा जिन्हें नवीन उल हक ने डक पर आउट कर दिया। अब लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है।

23:21 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: 18वें ओवर में पंजाब के दो विकेट गिरे

पंजाब ने अपने दो विकेट 18वें ओवर में गंवा दिया। इस ओवर में यश ठाकुर ने जितेश शर्मा को पहले 24 रन पर आउट किया और फिर राहुल चाहर को शून्य पर आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। पंजाब ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 65 रन बनाने हैं।

23:14 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: सैेम करन लौटे पवेलियन

पंजाब के ऑलराउंडर सैम करन ने लखनऊ के खिलाफ 11 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और नवीन उल हक की गेंद पर कैच आउट हो गए। पंजाब ने 17 ओवर के बाद 6 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं।

23:00 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का पांचवां विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट लियाम लिविंगस्टोन के रूप में गिरा और उन्हें रवि बिश्नोई ने 23 रन पर पगबाधा आउट किया। पंजाब को जीत के लिए अब 28 गेंदों पर 106 रन बनाने हैं।

22:57 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का स्कोर 150 के पार पहुंचा

पंजाब किंग्स ने 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। क्रीज पर लिविंगस्टोन और सैम करन जमे हुए हैं। अब पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों पर 106 रन बनाने हैं।

22:49 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का चौथा विकेट गिरा

पंजाब की टीम ने अपना चौथा विकेट अथर्व तायडे के रूप में गंवा दिया। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 36 गेंदों पर 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। पंजाब ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बना लिया है।

22:38 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब के 100 रन हुए पूरे

पंजाब की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं और इस टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। तायडे और रजा के बीच अब तक 44 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी कर ली है।

22:29 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: तायडे ने 26 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

तायडे जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रन बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के व 6 चौके लगाए हैं। ये आईपीएल में तायडे का पहला अर्धशतक है।

22:28 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: 9 ओवर का खेल खत्म

पंजाब की पारी के 9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 2 विकेट पर 84 रन बनाए हैं। तायडे 49 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनके साथ सिकंदर रजा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:14 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पॉवरप्ले में बने 55 रन

पंजाब की टीम ने 6 ओवर यानी पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए हैं। तायडे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 32 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ क्रीज पर इस वक्त सिकंदर रजा निभा रहे हैं।

22:04 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब ने गंवाया दूसरा विकेट

पंजाब ने दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गंवा दिया। उन्हें नवीन उल हक ने 9 रन पर कैच आउट करवा दिया। पंजाब की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं।

21:55 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: तीन ओवर का खेल समाप्त

पंजाब की पारी का तीन ओवर खत्म हो चुका है। इन तीन ओवर्स में इस टीम ने एक विकेट धवन के रूप में गंवाया है और 26 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी प्रभसिमरन सिंह और तायडे मौजूद हैं।

21:41 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का पहला विकेट गिरा, धवन आउट हुए

तीन मैचों में बाहर रहने के बाद धवन लखनऊ के खिलाफ मैदान पर उतरे, लेकिन रन बनाने में सफल नहीं रहे। उन्होंने एक रन बनाया और स्टॉइनिस की गेंद पर आउट हो गए। लखनऊ के लिए इतना बड़ा लक्ष्य चेज करना आसान तो नहीं दिख रहा है।

21:24 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ ने पंजाब को दिया 258 का टारगेट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा उन्होंने 19 गेंद पर 45 रन बनाए। आखिरी ओवर में 12 रन बने और 1 विकेट गिरा। लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स ने 24 गेंद पर 54, मार्क्स स्टोइनिस ने 40 गेंद पर 72, निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 45 और आयुष बडोनी ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए।

21:09 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG: मार्क्स स्टोइनिस को सैम करन ने पवेलियन भेजा

मार्क्स स्टोइनिस को सैम करन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 40 गेंद पर 73 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 17 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बना लिए हैं।

21:08 (IST) 28 Apr 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 235 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 17 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस 38 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। कगिसो रबाडा के ओवर में 19 रन बने।

20:56 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live: मार्क्स स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ा

मार्क्स स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स 3 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 9 गेंद पर 21 और मार्क्स स्टोइनिस 34 गेंद पर 57 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 37 रन की साझेदारी हुई।

20:44 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: आयुष बडोनी को लियम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा

आयुष बडोनी को लियम लिविंगस्टोन ने 43 रन पर पवेलियन भेजा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस 48 और निकोलस पूरन 12 रन बनाकर क्रीज पर। पूरन ने आते ही 3 चौके जड़े।

20:33 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live Score: सैम करन के ओवर में 11 रन बने

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस 39 और आयुष बडोनी 36 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 38 गेंद पर 73 रन की साझेदारी हुई। सैम करन के ओवर में 11 रन बने।

20:24 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live Score: मार्क्स स्टोइनिस और आयुष बडोनी के बीच 26 गेंद पर 54 रन की साझेदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस 21 और आयुष बडोनी 31 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 26 गेंद पर 54 रन की साझेदारी हुई। सैम करन के ओवर में 17 रन बने।

20:14 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: गुरनूर सिंह के ओवर में 24 रन बने

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस 14 और आयुष बडोनी 21 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 14 गेंद पर 33 रन की साझेदारी हुई। गुरनूर सिंह के ओवर में 24 रन बने।

20:03 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG: कगिसो रबाडा ने काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा

कगिसो रबाडा ने काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 गेंद 54 रन की पारी खेली। ओवर में 12 रन बने और एक विकेट गिरा। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन। आयुष बडोनी 4 और मार्क्स स्टोइनिस क्रीज पर।

19:50 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: कगिसो रबाडा ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा

कगिसो रबाडा ने केएल राहुल को 12 रन पवेलियन भेजा। पहली गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया। वह 9 गेंद पर 12 रन बनाकर आउठ हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं।

19:47 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: गुरनूर सिंह को ओवर में 16 रन बने

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 35 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 6 और काइल मेयर्स 27 रन बनाकर क्रीज पर। गुरनूर सिंह को ओवर में 16 रन बने। ओवर में दो चौका और एक छक्का भी लगा।

19:37 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और काइल मेयर्स क्रीज पर। राहुल 5 गेंद पर 1 और काइल मेयर्स 1 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर। गुरनुर सिंह ने पंजाब की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। लखनऊ का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 2 रन।

19:12 (IST) 28 Apr 2023
PBKS vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

19:11 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: पंजाब किंग्स प्लेइंग 11

अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बरार, अर्शदीप सिंह।

19:06 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन की चोट से उबरकर वापसी हुई। मैथ्यू शॉर्ट की जगह सिकंदर रजा की वापसी हुई। लखनऊ की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

18:38 (IST) 28 Apr 2023
LSG vs PBKS Live: लखनऊ ने पहले मैच में मारी थी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहले मैच में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने बाजी मारी थी। पंजाब की टीम 7 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है।

IPL 2023, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Live Score: पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । दोनों टीमों ने सात में से चार मैच जीते हैं और कठिन होती जा रही प्लेआफ की दौड़ में अब हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है । लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिये आदर्श नहीं रही है और शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 136 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए हारने के बाद कप्तान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है । राहुल का स्ट्राइक रेट अभी तक 113 . 91 रहा है लेकिन वह इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं । इस सत्र में पीसीए स्टेडियम पर अभी तक 200 रन नहीं बन सके हैं लेकिन पिच लखनऊ की तुलना में बेहतर है । तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है । वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनकी जल्दी वापसी की उम्मीद है । वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिये सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब किंग्स पिछले दो मैच हारने के बाद वापसी की कोशिश में होगी । नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं । पंजाब ने अपनी गलतियों से कुछ मैच गंवाये हैं लेकिन अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी । शीर्षक्रम पर प्रभसिमरन सिंह और मैथ्यू शॉर्ट को टिककर खेलना होगा जबकि लियाम लिविंगस्टोन अभी तक अपनी लय में नहीं दिखे हैं । कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे । अर्शदीप सिंह नयी और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी रहे हैं ।