इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतना प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। टीम के फिलहाल 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे दोनों मैच जीतना जरूरी है। पंजाब के लिए इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर सिरदर्द साबित हो सकते हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला दिल्ली के तीन गेंदबाजों के खिलाफ नहीं चलता। धर्मशाला में 10 साल बाद आईपीएल का कोई मैच होगा। पिछली बार खेले गए मैच में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
पंजाब ने दिल्ली को हराया था
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच एक दूसरे के खिलाफ ही खेला था। प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक जड़ा था और पंजाब ने 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना पाई थी। उसे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
डेविड वार्नर पंजाब के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द
दिल्ली भले ही मैच हार गई हो, लेकिन कप्तान डेविड वार्नर ने 27 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली थी। पंजाब की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, ऋषि धवन और नाथन एलिस का इस मैच में खेलने लगभग तय है। वार्नर को इन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में दिक्कत नहीं होती। ये गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया है।
लियाम लिविंगस्टोन के लिए दिल्ली के तीन गेंदबाज सिरदर्द
पंजाब और दिल्ली के बीच पिछले मैच में लियाम लिविंगस्टोन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। वह 5 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इशांत शर्मा ने उन्हें बोल्ड किया था। लिविंगस्टोन दिल्ली के एक नहीं बल्कि 3 गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने उन्हें तीन गेंद में 1-1 बार आउट किया है। वहीं इशांत शर्मा ने 30 गेंद में 2 बार आउट किया है।
अजहर महमूद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे
धर्मशाला में साल 2013 के बाद आईपीएल का कोई मैच खेला जाएगा। पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच उस मैच में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। महमूद ने 44 गेंद पर 80 रन की पारी खेली थी। वहीं 2 विकेट भी झटके थे। पंजाब को 50 रन से जीत मिली थी। ब्रिटेन की नागरिकता होने के कारण वह आईपीएल में खेले थे। ऋषि धवन उस मैच में मुंबई की तरफ से खेले थे।