CSK VS GT: भारी बारिश के कारण रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया। यह मैच अह सोमवार शाम को उसी मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 250वां आईपीएल है। बड़ी तादाद में फैंस माही का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। हालांकि बारिश ने उन्हें काफी मुश्किल में डाल दिया।

चेन्नई के फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे अहमदाबाद

चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर करने के लिए फैंस दूर-दूर से अहमदाबाद पहुंचे थे। इनमें में शायद ही किसी को लगा था कि मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। ऐसे में जब मैच पोस्टपोन हुआ तो फैंस के पास कोई और चारा नहीं बचा। चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने इन फैंस ने प्लेटफॉर्म पर ही रात बिताई। वह जमीन पर सोने के लिए मजबूर थे। सोशल मीडिया पर इन फैंस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

वायरल हुई फैंस की तस्वीरें

सुमित खरत नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्लेटफॉर्म पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस जमीन पर सोते हुए दिखाई दे रहे थे। कैप्शन में सुमित ने लिखा, ‘रात के तीन बजे। मैं अहमदाबाद रेलवे स्टेशन गया। मैंने वहां लोगों को सीएसके की जर्सी में देखा। कुछ लोग सो रहे थे कुछ जाग रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि वह क्या रहे हैं। जवाब में फैंस ने कहा कि वह यहां केवल महेंद्र सिंह धोनी को देखने आए हैं।”

इरफान ने सीएसके के फैंस की जमकर तारीफ

यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों का कहना था कि माही के लिए दिवानगी देश के हर कोने में हैं। रविवार को पूर्व भारतीय ऑलराउंर इरफान पठान ने भी सीएसके के फैंस की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि “यदि आप सीएसके की तरफ हैं, तो आपको सभी से प्यार मिलता हैं, तमिलनाडु में लोग आपको पसंद करने में समय लेंगे लेकिन एक बार जब वे आपसे प्यार करेंगे, तो वे आपके भक्त बन जाएंगे। वे एमएस धोनी से प्यार करते हैं, अगर आप चाँद पर भी जाते है तो वहां भी सीएसके के प्रशंसक होंगे”।