पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी को जीत भी मिली, लेकिन इस मैच में मो. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी के बाद पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा अंक के साथ ऑरेंज कैप विनर हैं। यानी इस समय आईपीएल का पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनों आरसीबी के पास ही मौजूद है। वैसे पंजाब के खिलाफ उनके होमग्राउंड मोहाली में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार विकेट झटके।
युजवेंद्र चहल, राशिद खान और मार्क वुड को पीछे छोड़कर मो. सिराज बने पर्पल कैप विनर
आईपीएल 2023 के 27 लीग मैच खत्म होने के बाद इस वक्त मो. सिराज पर्पल कैप विनर बन गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मो. सिराज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके और उनका इकानॉमी रेट सिर्फ 5.20 का रहा। इस चार विकेट की मदद से वो अब इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक साथ मार्क वुड, युजवेंद्र चहल और राशिद खान को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 11-11 विकेट दर्ज थे। सिराज ने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट ही रहा है।
इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल सिराज के नाम
पंजाब के खिलाफ मैच में सिराज ने अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया। इस सीजन में खेले गए पिछले 27 मैचों में अगर सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने की बात की जाए तो इसमें मो. सिराज का नाम पहले नंबर पर है। उन्होंने अब तक कुल 144 गेंदें फेंकी है जिसमें 82 गेंदें डॉट रही है। वहीं उनका इकानॉमी रेट भी अभी तक सबसे बेस्ट रहा है जो 6.71 का है। उन्होंने अब तक कुल 161 रन दिए हैं और औसत 13.42 का रहा है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने मो. सिराज
पंजाब के खिलाफ उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली गेंद फेंकी तब वो थोड़ी छोटी थी और फिर मुझे लगा कि स्विंग के लिए मुझे फुल लेंथ गेंद फेंकनी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन मेरे लिए बड़ा अहम रहा क्योंक उससे पहले मेरी गेंद पर चौका जल्दी लग जाता था, लेकिन इस अवधि में मैंने अपनी फिटनेस, योजना और गेंदबाजी पर काम किया जिसका मुझे फायदा मिला। मैं अपने खेल में हर विभाग में सुधार करने की कोशिश करता हूं। वहीं मैं खुद को अच्छा फील्डर मानता हूं और फील्डिंग को गंभीरता से लेता हूं।