Mohammed Siraj on Sledging: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीती कुछ सीरीज में टीम इंडिया के लिए कमाल का खेल दिखाया है। वह वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी बने। सिराज को उस खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है जो कि मैदान पर बल्लेबाजों को सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि मुंह से भी काफी परेशान करते हैं। सिराज अकसर ही विरोधियों को स्लेज करते नजर आते हैं.
सिराज ने बताया क्यों करते हैं स्लेज
सिराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके विकेट लेने के पीछे की बड़ी वजह स्लेजिंग ही है। वह स्लेजिंग करके खिलाड़ी का ध्यान भटकाते है और तब विकेट हासिल करते हैं। उन्होंने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में कहा, ‘अगर आप उनको स्लेज नहीं करेंगे तो आपको विकेट नहीं मिलेगी। मुझे तो यही लगता है। आपको कुछ शरारत करनी पड़ेगी जाके बल्लेबाज को कुछ बोलना होगा , बल्लेबाजों का ध्यान भटकना होगा तभी तो बल्लेबाज परेशान होगा और गलत शॉट खेलेगा। नहीं तो डिफेंड करता रहेगा।’
बुमराह अलग तरह से दिखाते हैं गुस्सा
इसके बाद गौरव कपूर ने सवाल किया कि जसप्रीत बुमराह बिना स्लेज किए कैसे विकेट लेते हैं। सिराज ने जवाब देते हुए कहा, ‘वह अंदर से गुस्सा रहेंगे। अगर कोई बल्लेबाज उनकी गेंद को लेफ्ट कर दे या डिफेंड कर दे तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है। इसके बाद वह फिर अटैक करते हैं।’
जेम्स एंडरसन को भी सिराज ने किया था स्लेज
इससे पहले सिराज ने इंग्लैंड का स्लेजिंग का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि जब वह और बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे तब जेम्स एंडरसन ने उन्हें गाली दी थी। इससे सिराज काफी गुस्सा हो गए थे। जब एंडरसन बल्लेबाजी करने आए तो सिराज ने उनसे कहा, ‘आपने 600 विकेट लिए लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप मेरी इज्जत नहीं करते।’. यह सुनते ही एंडरसन काफी नाराज हो गए और विराट कोहली के पास जाकर सिराज की शिकायत की थी।