Mohammed Siraj Phil Salt Fight: आईपीएल 2023 में हर मैच के साथ ही खिलाड़ियों के बीच रंजिश बढ़ती जा रही है। हर मुकाबले में खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। कभी विराट कोहली नवीन उल हक से भिड़ते नजर आए तो कभी नितीश राणा और ऋतिक शौकीन की लड़ाई हुई। शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में भी मोहम्मद सिराज फिल सॉल्ट से भिड़ गए, हालांकि मैच खत्म होने के बाद फैंस को बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई दिया।
फिल सॉल्ट से भिड़ गए थे मोहम्मद सिराज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 182 के स्कोर को चेज करने उतरी। पांचवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर 16 रन आए। ये ओवर डाल रहे सिराज फिल सॉल्ट से भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और अंपायर्स ने दोनों को अलग करके शांत किया। फिल सॉल्ट ने इस मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जमाया।
मैच के बाद सिराज ने सॉल्ट को लगाया गले
मैच के बाद सिराज और सॉल्ट फिर आमने-सामने आए। सिराज ने सॉल्ट को गले लगाया और पारी पर बधाई दी। फैंस को सिराज का ये अंदाज काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि यही क्रिकेट की असली जीत है।
दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ खास प्लान तैयार किया था। वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे लगा कि इस विकेट पर स्कोर अच्छा बनेगा. 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हम जानते थे कि ओपनिंग साझेदारी काफी अहम है. फिल साल्ट ने जैसा खेल दिखाया वह शानदार था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हमारे निशाने पर थे. दरअसल, मोहम्मद सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, इस वजह से हम उन्हें लय पकड़ने का मौका नहीं देना चाहते थे.’