LSG vs MI: तारीख थी 11 अप्रैल 2023। मुंबई इंडियंस का सामना था दिल्ली कैपिटल्स से। मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए थे। तमाम ड्रामे के बावजूद टिम डेविड और कैमरन ग्रीन ने पांच रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। डेविड ने 13 और ग्रीन ने 17 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में वह मैच विनर बन गए।
टिम डेविड ने शेयर की थी तस्वीर
इस जीत के बाद अगले दिन टिम डेविड ने कैमरन ग्रीन के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘अगर आपको पांच गेंदों में छह रन चाहिए तो हम आपके काम के आदमी है।’ डेविड का यह भरोसा मुंबई इंडियंस को भारी पड़ गया। मंगलवार को मुंबई से अपने इन खिलाड़ियों से मैच जिताने की उम्मीद थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों ने वादे अनुसार आखिरी ओवर में पांच रन बनाए लेकिन इस बार टीम को जीत नहीं दिला पाए।
लखनऊ के खिलाफ टिम डेविड नहीं दिला पाए जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 178 का लक्ष्य मिला था। टीम को अच्छी शुरुआत रही थी लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। आखिर के ओवर्स में टिम डेविड ने पूरी कोशिश की। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। क्रीज पर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड दोनों मौजूद थे। दोनों ने पांच रन ही बनाए लेकिन टीम पांच रन से मैच हार गई।
मुश्किल हुई मुंबई की प्लेऑफ की राह
इस हार ने मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की रेस काफी मुश्किल कर दी है। फिलहाल वह 13 मैचों में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है. अब उसे अपने आखिरी मैच में किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। और दुआ करनी होगी कि आरसीबी अपने मैच न जीत पाए। तभी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएगी।