Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Playing 11: आईपीएल 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घर पर मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। लखनऊ का अपने घर पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इसके बावजूद वह फिलहाल अंकतालिका में टॉप चार में शामिल है। टीम का सामना अब मुंबई इंडियंस से है जो कि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब है। धीमी शुरुआत के बावजूद इस टीम ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है।

तिलक वर्मा की हो सकती है वापसी

तिलक वर्मा ने निगल के कारण पिछले कुछ मैच नहीं खेले हैं। अब तक उनकी फिटनेस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह मंगलवार को मुकाबले के लिए वापसी कर सकते हैं। वह विष्णु विनोद की जगह लेंगे। विनोद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 गेंदों में 20 रन बनाए थे। वहीं मुंबई लखनऊ के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऋतिक शौकीन को मौका दे सकती है।

आयूष बडोनी को मिल सकता है मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स आयूष बडोनी को मौका दे सकती है। आयूष ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी जबकि पूरी टीम में से कोई और 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मौका नहीं दिया गया था लेकिन घरेलू मैदान पर बडोनी की वापसी हो सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक (wk), काइल मायर्स, क्रुणाल पंड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान, के गौतम

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

ड्रीम इलेवन

कीपर- निकोलस पूरन, इशान किशन

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), काइल मायर्स, टिम डेविड, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर्स- मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, कैमरन ग्रीन

गेंदबाज- पीयूष चावला, अमित मिश्रा, आवेश खान

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List