केकेआर के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में क्या कुछ किया है इसे पूरे देश ने देखा। इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन के आखिरी लीग मैच में अपनी टीम के लिए लखनऊ के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली उससे यह साबित हो गया कि उनमें भारत के नए चेज मास्टर बनने की पूरी क्षमता रखते हैं और वो भविष्य के खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस पूरे सीजन में केकेआर के लिए लगातार रन बनाए, लेकिन चेज करते हुए वो और भी खतरनाक नजर आए। यही नहीं वो इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
आईपीएल 2023 में चेज करते हुए रिंकू सिंह का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में चेज करते हुए रिंकू सिंह के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया। वो मैच के आखिरी पलों में जिस तरह से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आए वैसा कम ही देखने को मिलता है। इस सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए चेज करते हुए 7 पारियों में 152.50 की औसत से 305 रन बनाए। इन पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 174.28 का रहा। वहीं 7 पारियों में चेज करते हुए उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया और 20 चौके व 22 छक्के भी जड़े जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन कहा।
आईपीएल 2023 में रन चेज में रिंकू सिंह
4 रन(4 गेंद) बनाम पीबीकेएस
48* रन(21) बनाम जी.टी
58*रन (31) बनाम SRH
53 * रन (33) बनाम सीएसके
21* रन (10) बनाम पीबीकेएस
54 रन (43) बनाम सीएसके
67* रन (33) बनाम एलएसजी
रिंकू सिंह का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन, केकेआर के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
रिंकू सिंह ने केकेआर के आखिरी लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली जो उनकी आईपीएल क्रिकेट करियर की सबसे बेस्ट पारी भी साबित हुई। इस सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी टीम यानी केकेआर के लिए 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 59.25 की औसत साथ ही 149.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी निकली जबकि उन्होंने 31 चौके व 29 छक्के भी जड़े।
