IPL 2023, LSG vs CSK: केएल राहुल का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो चुका है। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान पहले ही फ्रेंचाइजी का कैंप छोड़ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कैन के लिए मुंबई में हैं। राहुल सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। उन्हें क्या चोट आई है? इसपर सस्पेंस बरकरार है। फ्रेंचाइजी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर चुप्पी साध रखी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें हिप इंजरी या हैमस्ट्रींग इंजरी है। पिछले साल ही उन्होंने जर्मनी में हार्निया का ऑपरेशन कराया था।

राहुल की इंजरी कितनी गंभीर है इसकी जानकारी आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जून में लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से भी बाहर हो सकते हैं। स्कैन की रिपोर्ट पर यह पूरी तरह से निर्भर है। उनके इलाज पर नजर रखने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की टीम ने गुरुवार रात तक टीम प्रबंधन को इसे लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार राहुल की लंदन की टिकट कैंसल होना तय है।

जयदेव उनादकट भी चोटिल

एलएसजी प्रबंधन ने राहुल के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। सीजन में केवल चार लीग मैच बचे हैं। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की रेस में। राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या को पहले ही कप्तान बनाया जा चुका है। फ्रेंचाइजी के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की भी डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर अनिश्चितता है। वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ये है केएल राहुल का विकल्प

अगर राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होते हैं तो इशान किशन को उनकी जगह चुना जा सकता है। वह हाल ही में भारतीय टीम में थे और इसलिए वह एकमात्र टेस्ट के लिए दूसरे विकेटकीपर हो सकते हैं। केएस भरत टीम में हैं ही। इस बीच, यह भी पता चला है कि भारतीय टीम आईपीएल के लीग चरण के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन के लिए रवाना होगी, जो 21 मई को समाप्त हो रहा है। टीम संभवत: 23 मई को इंग्लैंड जाएगी। प्लेऑफ में खेलने वाले खिलाड़ी बाद में यूके के लिए रवाना होंगे।