KKR vs RCB: आईपीएल 2023 में गुरुवार, छह अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है. लीग का ये नौवां मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाना है. पहले मैच में मुंबई इडियंस को चित्त करने वाली आरसीबी लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी.

कोहली के लिए रसेल हैं बड़ी बाधा

अगर कोहली एंड कंपनी यानी आरसीबी को ये मैच जीतना है तो उन्हें केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से सर्तक रहने की जरूरत है. इस खिलाड़ी का तोड़ निकाले बगैर आरसीबी को यहां जीत मिलना मुश्किल है. रसेल के रिकॉर्ड देखकर ये समझना मुश्किल नहीं है कि आरसीबी के लिए ये खिलाड़ी काल क्यों बन सकता है.

आरसीबी के खिलाफ हैं रसेल के विस्फोटक रिकॉर्ड

आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड कमाल के हैं. रसेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 395 रन आरसीबी के खिलाफ ही बनाए हैं. इस टीम के खिलाफ रसेल का स्ट्राइक रेट 207.89 और औसत 43.89 का है. सिर्फ यही नहीं रसेल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक जिस टीम के खिलाफ लगाए हैं वो भी आरसीबी ही है. बैंगलोर के खिलाफ रसेल ने चार अर्धशतक जमाए हैं.

ईडन गार्डंस पर रसेल की धाक

रसेल आरसीबी के लिए इसलिए भी बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये मैच ईडन गार्डंस में खेला जाना है. ये मैदान रसेल को बहुत रास आता है. इस मैदान पर रसेल ने 24 मैचों में 200.86 के स्ट्राइक रेट से 699 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 41.12 का रहा है. अगर रसेल इस मैदान पर टिक जाते हैं तो आरसीबी के लिए उनके तूफान रोकना आसान नहीं होगा. वहीं रसेल की कोशिश होगी कि वो एक बार फिर अपने पसंदीदा मैदान पर जीत की कहानी लिखें.

केकेआर की टीम इस बार अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही है. इस टीम की कमान नीतीश राणा के हाथों में है. टीम को पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी. वो गुरुवार को अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेंगे और उन्हें रसेल से भी बड़ी उम्मीदें होंगी.