Eden Gardens Pitch Report : आईपीएल 2023 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स का सामना करेगी। ये मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान इडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। ये इस मैदान पर खेले जाने वाला छठा मुकाबला है। पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है वहीं केकेआर के 10 मैचों में 8 अंक हैं। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए हर जीत काफी अहम है।
ओस का प्रभाव नहीं दिखेगा
केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन्स की पिच नंबर पर खेला जाएगा। इस पिच पर ये सीजन का तीसरा मैच होगा। इस बार मौसम को देखते हुए पिच को ज्यादा पानी नहीं दिया गया। कोशिश की जा रही है कि पिच सूखी रहे। पिच के क्यूरेटर का कहना है कि कोलकाता में ओस का प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होगा। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 155 है।
पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
इस मैदान पर अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिछली बार यहां गुजरात टाइटंस और केकेआर का सामना हुआ था। गुजरात ने मुकाबला 7 विकेट से जीता था।
कोलकाता में साफ रहेगा मौसम
कोलकाता में सोमवार को बारिश की संभावना कम है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेलशियस तक रहेगा। यानी मैच में किसी भी तरह बारिश का खलल देखने को नहीं मिलेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी दिखाई देता है। केकेआर ने 20 मैच जीते हैं वहीं पंजाब को 11 में जीत मिली है। हालांकि इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता कि जीत किसके हाथ आएगी।
