राजस्थान के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर के लिए आईपीएल 2023 सीजन बेहद बुरा गुजर रहा है। वो इस सीजन में रन बनाने के तरसते दिखे हैं और पिछली 10 पारियों में 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के अंतिम लीग मुकाबले में भी जोस बटलर का बल्ला नहीं चला और वो जीरो पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस सीजन में अब तक 5 बार शून्य पर आउट होकर वो इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए। यही नहीं वो इस सीजन की पिछली तीन पारियों में लगातार जीरो पर आउट हुए हैं।

आईपीएल की पिछली 10 पारियों में 5 बार जीरो पर आउट हुए बटलर

जोस बटलर इस सीजन की पिछली 10 पारियों में पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहलो वो इस लीग की 85 पारियों में सिर्फ एक ही बार जीरो पर आउट हुए थे। आईपीएल के इस सीजन में बटलर ने राजस्थान के लिए सभी 14 लीग मुकाबले खेले और इन मुकाबलों की 14 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 392 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनका औसत इन मैचों में 28 का औसत रहा है और उनके बल्ले से 42 चौके व 14 छक्के लगाए।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए जोस बटलर

जोस बटलर पंजाब के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने। बटलर इस सीजन में 5 बार जीरो पर अपना विकेट गंवा चुके हैं और उन्होंने हर्षल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे, शिखर धवन, निकोलस पूरन और इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। ये सभी बल्लेबाज आईपीएल के एक सीजन में 4-4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

5- जोस बटलर (2023)
4 – हर्शल गिब्स (2009)
4 – मिथुन मन्हास (2011)
4 – मनीष पांडे (2012)
4 – शिखर धवन (2020)
4 – निकोलस पूरन (2021)
4 – इयोन मोर्गन (2021)

यशस्वी जयसवाल ने पूरे किए 600 रन

इस मैच में पंजाब के खिलाफ राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (50 रन) ने 600 रन पूरे किए और इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक मौजूद है। वो भारत के पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी बने जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाने में सफलता हासिल की।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats