GT vs RR: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार तीन हार के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स के हिस्से जीत आई। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात के गेंदबाजों ने 176 का लक्ष्य बचाने के लिए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन आखिर में जाकर जमकर चौके और छक्के खाए। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या का नाराज होना बनता था और ये नाराजगी उनके चेहरे पर साफ नजर आई।

शमी ने 19वें ओवर में जुरेल को किया आउट

आखिरी ओवर आते-आते मैच काफी रोमांचक हो चुका था। 19वें ओवर में मोहम्मद शमी ने ध्रुव जुरेल का अहम विकेट हासिल किया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को 10 गेंदों में 17 रन बनाने थे। हार्दिक को भरोसा था कि शमी मैच गुजरात की ओर कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

अश्विन ने दो गेंदों पर बना डाले 10 रन

अश्विन ने आते ही पहली गेंद पर कट करते हुए चौका लगाया। वहीं इसके बाद अगली गेंद पर डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ दिया। एक फुल टाइम गेंदबाज के हाथों शमी की पिटाई कप्तान हार्दिक को रास नहीं आई। रोमांचक मुकाबले में दो गेंदों में 10 रन आने के बाद हार्दिक काफी नाराज हो गए।

नाराज हार्दिक पंड्या का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस ओवर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक बाउंड्री के पास खड़े नजर आ रहे थे। जैसे ही अश्विन के बल्ले से छक्का निकला हार्दिक की नजर शमी की ओर गई और वो उन्हें नाराजगी भरी नजरों से देखने लगे।

https://youtu.be/bl7BCnosi1M

उन्होंने अपने दोनों हाथ उठाए और इशारों में कहा कि कर क्या रहे हो। शमी के लिए कप्तान का इतना इशारा भर काफी था। छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर अश्विन को आउट करके टीम को सातवीं सफलता दिलाई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हार्दिक इस तरह शमी पर नाराज हुए हों। पिछले सीजन में भी ऐसा देखने को मिला था।

गुजरात हासिल नहीं कर पाया जीत

हालांकि ये विकेट भी गुजरात को जीत नहीं दिला सका। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने कट करके गेंद को खेला और दो रन लिए। वहीं अगली गेंद पर हेटमायर ने पुल किया और काउ कॉर्नर पर छक्का जड़ दिया। इस छक्के ने राजस्थान रॉयल्स की जीत तय कर दी।