इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से मात दी। 131 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम आखिरी ओवर में 5 रन से दूर रह गई। इशांत शर्मा ने 20वें ओवर में राहुल तेवतिया का विकेट लिया और 12 रन डिफेंड भी किए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले दिल्ली की ओर से अमन हकीम खान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर डालते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के 6 अंक हो गए हैं।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
125/6 (20.0)
Delhi Capitals
130/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 44 )
Delhi Capitals beat Gujarat Titans by 5 runs
IPL 2023,Gujarat Titans vs Delhi Capitals: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नार्खिया, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल ।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश ढुल।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स का सामना अब उस गुजरात टाइटंस से है जो किसी भी स्थिति में जीत दर्ज करने में माहिर है। उसने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। गुजरात ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 गेंद शेष रहते हुए पराजित किया था। इस मैच में विजय शंकर ने डेविड मिलर के साथ मिलकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी। गुजरात की यह आठ मैचों में छठी जीत थी। मौजूदा चैंपियन टीम को हराना इस बार किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अब अच्छा प्रदर्शन करने लग गए हैं जबकि स्पिन विभाग में अफगानिस्तान के राशिद खान और नूर अहमद बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
