RCB vs CSK: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की हार का ठीकरा अप्रत्यक्ष रूप से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बनावट पर फोड़ा है। मैक्सवेल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सोमवार 17 अप्रैल को उनकी टीम के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने एक तरफ की छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बड़े स्कोर वाले इस मैच को आठ रन से जीता। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में उसके बाएं हाथ के 3 बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (45 गेंदों में 83 रन), मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दूबे (27 रन पर 52 रन) और मोईन अली (नौ गेंद पर नाबाद 19 रन) की आक्रामक पारियों की मदद से टीम 6 विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही।
आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना पाई। इस मैच में 36 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि छोटी सीमा रेखा (चिन्नास्वामी स्टेडियम में) का फायदा उनके बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुआ। डेवोन कॉनवे ने इस दौरान लंबी पारी खेली।’
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद से गेंदबाजी नहीं कराने के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के फैसले का भी बचाव किया। इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहबाज अहमद के लिए उन बल्लेबाजों (बाएं हाथ के बल्लेबाज) के सामने गेंदबाजी करना जोखिम भरा होता।’
ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस (33 गेंद में 62 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन दो ओवर के अंदर दोनों के आउट होने से मैच का रुख चेन्नई सुपर किंग्स की ओर मुड़ गया।
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य के करीब पहुंचे। हम ऐसी स्थिति में थे जहां से मैच जीत सकते थे। मुझे लगता है हम दोनों में से कोई एक कुछ और समय के लिए क्रीज पर रहता तो मैच का परिणाम कुछ और होता।’
ऑस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा श्रीलंकाई गेंदबाज मथीष पथिराना की तारीफ की। पथिराना ने 18वें ओवर में महज चार और 20वें ओवर में 10 रन देकर मैच पर चेन्नई की जीत सुनिश्चित की थी।
उन्होंने कहा, ‘दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 28 रन) और शाहबाज (10 गेंद में 12 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। सुयश (प्रभुदेसाई), (वेन) पार्नेल और (वानिंदु) हसरंगा ने भी पूरी कोशिश की, लेकिन पथिराना ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर दबाव बढ़ा दिया। उसने दबाव में अच्छी यॉर्कर डाली।’