आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस 38 साल की उम्र में भी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर हर कोई हैरान है। वो अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी का आलम यह है कि वो अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाकर पर्पल कैप विनर हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डुप्लेसिस ने बताया कि उनकी अब साउथ अफ्रीका की टीम में एंट्री की कितनी संभावना है।

डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 मैच एक दिसंबर 2020 में खेला था और उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो टीम में वापसी कर सकते हैं और उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावना है जो वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा। डुप्लेसिस ने एनडीटीवी पर बात करते हुए कहा कि टीम के नए कोच ने मुझसे बात की है और वो चाहते हैं कि मैं साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा फिर से बनूं साथ ही अगले साल जुलाई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी उनसे मेरी बात हुई है।

फॉफ डुप्लेसिस ने विराट कोहली को लेकर कहा कि क्रिकेट के प्रति उनका पैशन बेहतरीन हैं और उनके खिलाफ खेलने से बेहतर है कि मैं उनके साथ खेलूं। मुझे आश्चर्य होता है कि किसी खिलाड़ी में इतना उत्साह कैसे हो सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं कभी भी एमएस धोनी या विराट कोहली की तरह कप्तानी नहीं कर सकता। मैं अपनी तरह से कप्तानी करता हूं, लेकिन धोनी से मैंने मैदान पर शांत रहना सीखा है।

फॉफ डुप्लेसिस ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक अपनी टीम आरसीबी के लिए 12 मैचों की 12 पारियों में 57.36 की औसत से 631 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट अब तक बेजोड़ रहा है जो 154.27 का रहा है और इस दौरान वो अब तक 48 चौके व 34 छक्के लगा चुके हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats