दिसंबर 2022 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा करने वाले सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुलासा किया है कि रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद उनके पास धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग का फोन आया था और उन्होंने ही ब्रावो को सपोर्ट स्टाफ के साथ जुड़ने के लिए राजी किया था। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि धोनी और फ्लेमिंग ने ही उन्हें बॉलिंग कोच बनने का ऑफर दिया था।
एमएस धोनी ने दिया था चैंपियन ब्रावो को ऑफर
ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा है, “मैं कहां से शुरू करूं? एक साल पहले जब मैंने आईपीएल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया तो यह मेरे लिए एक दुखद क्षण था, लेकिन साथ ही मैं एक सफल आईपीएल करियर के लिए आभारी भी था। संन्यास का फैसला लेने के बाद मेरे पास कप्तान धोनी और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फोन आया। उन्होंने ही मुझे सपोर्ट स्टाफ के साथ जुड़ने का ऑफर दिया।”
ब्रावो ने अपने विजन के बारे में बताया
ब्रावो ने पोस्ट में आगे लिखा है, “धोनी और फ्लेमिंग से मिले ऑफर के बाद मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं था कि मुझे अपने क्रिकेटिंग करियर को उसी दिशा में लेकर जाना है। हमेशा से मेरे दिमाग में यही विजन रहा था कि मेरे भगवान ने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में जो कुछ दिया है, उसे मैं अन्य खिलाड़ियों के साथ शेयर कर सकूं। आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ टीम का कोच बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।
ब्रावो का आईपीएल रिकॉर्ड
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो अभी सीएसके के गेंदबाजी कोच हैं और पिछले साल जब उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी तो सीएसके फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। 2011 से सीएसके के लिए खेल रहे ब्रावो ने आईपीएल के 161 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.61 की औसत से 1560 रन बनाए हैं। ब्रावो के नाम 183 आईपीएल विकेट भी दर्ज हैं। ब्रावो 4 में से 3 बार सीएसके की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जब टीम ने चैंपियन का खिताब जीता है।