Prabhsimran Singh first IPL century DC vs PBKS IPL 2023: पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। प्रभसिमरन सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब की पारी को बखूबी संभाला और टीम के स्कोर को सम्माजनक स्थिति तक पहुंचाया। पंजाब ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए।

61 गेंदों पर प्रभसिमरन सिंह ने लगाया शतक

दिल्ली के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पहले 42 गेंदों पर पूरा किया, लेकिन फिर उन्होंंने गेयर बदला और फिर सिर्फ 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। ये प्रभसिमरन सिंह के आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा साथ ही उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से इस सीजन का पहला शतक भी लगाया। वहीं वो इस सीजन में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। इस सीजन में अब तक हैरी ब्रुक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और प्रभसिमरन सिंह शतक लगा चुके हैं। प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में 65 गेंदों पर 103 रन बनाए और इस पारी में 6 छक्के और 10 चौके जड़े।

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में शतक लगाने वाले 7वें अनकैप्ड प्लेयर बने

आईपीएल 2023 में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी दो अनकैप्ड प्लेयर ने शतक लगाया। इस सीजन में प्रभसिमरन सिंह से पहले बतौर अनकैप्ड प्लेयर यशस्वी जयसवाल ने शतक लगाया था। वहीं प्रभसिमरन सिंह इस लीग में ओवरऑल बतौर अनकैप्ड प्लेयर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने।

आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों के शतक

शॉन मार्श बनाम आरआर- (2008)
मनीष पांडे बनाम डीसी- (2009)
पॉल वाल्थाटी बनाम सीएसके- (2011)
देवदत्त पडिक्कल बनाम आरआर- (2021)
रजत पाटीधर बनाम एलएसजी-(2022)
यशस्वी जायसवाल बनाम एमआई- (2023)
प्रभसिमरन सिंह बनाम डीसी- (2023)

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats