DC vs KKR Pitch Report Arun Jaitley Stadium: दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुरुवार को अपने घर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। इस सीजन में दिल्ली की टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी। वहीं बिना श्रेयस अय्यर के खेल रही केकेआर के लिए भी राह आसान नहीं है। दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में एक बड़ी जीत की उम्मीद के साथ उतरेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत की बिना भटकी हुई नजर आ रही है। अब तक खेले गए पांच मैचों में से उसे एक में भी जीत नहीं मिली है और वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर हैं। वहीं केकेआर की टीम दो जीत और तीन हार के लिए सातवें स्थान पर हैं।
दिल्ली में चेज करने पर होगा फायदा
अरुण जेटली स्टेडियम की बाउंड्री छोटी हैं ऐसे में यहां बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका मिलता है। यहां की पिच थोड़ी सूखी रहती है। मैच जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 162 है। मैच शाम में होगा ऐसे में ओस की भी अहम भूमिका होगी जिससे टॉस जीतना टीमों के लिए अहम होगा।
टॉस जीतकर चेज करना इस पिच पर बेहतर फैसला होगा। इस मैदान दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैचों में 163 और 172 रन बनाए लेकिन दोनों बार ही उसे डिफेंड नहीं कर सके।
IPL 2023:पढ़ें दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
खिलाड़ियों को गर्मी करेगी बेहाल
दिल्ली के मौसम की बात करें तो खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मैच के दौरान बारिश की उम्मीदें नहीं है। ये मुकाबला शाम में होगा ऐसे में खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि शाम के समय तापमान कम होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस लीग अब तक 30 मैच खेले गए हैं। इन 30 मैचों में से कोलकाता की टीम ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है।