IPL 2023, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 28वां मैच गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली में बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ और मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए।
दिल्ली को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम को इस सीजन में लगातार पांच हार के बाद अपने घरेलू मैदान पर आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिला। हालांकि इस जीत के बाद भी अंकतालिका में दिल्ली की स्थिति बेहद खरब है और ये टीम 2 अंक के साथ सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है। वहीं केकेआर इस हार के बाद 4 अंक के साथ आठवें नंबर पर है।
Indian Premier League, 2023
Delhi Capitals
128/6 (19.2)
Kolkata Knight Riders
127 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 28 )
Delhi Capitals beat Kolkata Knight Riders by 4 wickets
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders
दिल्ली में बारिश की आंख मिचौली जारी है। जब भी मैच शुरू होने की थोड़ी आस बनती है बूंदाबांदी शुरू हो जाती है। अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर प्रत्युष रंजन ने खबर दी है कि बारिश फिर शुरू हो गई है। मैदान फिर से ढक दिया गया है।
अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर प्रत्युष रंजन ने अच्छी खबर दी है। इसके अनुसार बारिश रुक गई है और कवर्स हटाया जा रहे हैं। अंपायर भी मैदान पर पहुंच गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर प्रत्युष रंजन अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि बारिश हो रही है। मैदान ढका हुआ और बारिश रुकने पर भी मैच शुरू होने में कुछ और समय लगेगा। मैच न होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। आईपीएल की ओर से अपडेट है कि शाम 7.45 बजे मैदान का मुआयना किया जाएगा। बारिश के कारण इसे दो बार टाला जा चुका है।
? Update from Delhi
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Next inspection to take place at 7:45 PM IST.#TATAIPL | #DCvKKR
दिल्ली में बारिश के कारण दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में टॉस में देरी हो गई है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग ने जानकारी दी है कि शाम 7.30 बजे मैदान मुआयना किया जाएगा। इससे पहले जानकारी दी गई थी कि 7.15 पर मैदान का मुआयना होगा।
UPDATE – Next inspection to take place at 7:30 PM IST.#TATAIPL | #DCvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बारिश से पूरा नहीं खेला जा सका था। मोहाली मे आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में कोलकाता की टीम को पंजाब के हाथों डकवर्थ लुईस से हार का सामना करना पड़ा था।
UPDATE – Inspection rescheduled to 7:15 PM IST#TATAIPL | #DCvKKR https://t.co/8S4gTCSxHy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
दिल्ली में बारिश हो रही है। इसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में टॉस तय समय पर नहीं हो सका है। अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडिय कवर्स से ढका हुए है।
नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय।
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसोयू, एनरिच नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश ढुल।
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की हालत काफी खराब है। टीम 5 में से 5 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या टीम अपना पहला जीत दर्ज करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 में से 2 मैच जीतकर 7वें नंबर पर है। पिछले दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Live Score: खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा और पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ पर गाज गिर सकती है । इस सत्र में पांच मैचों में साव 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है । इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है । दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं । विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है । डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे।
