IPL 2023, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 28वां मैच गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली में बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ और मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए।

दिल्ली को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम को इस सीजन में लगातार पांच हार के बाद अपने घरेलू मैदान पर आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिला। हालांकि इस जीत के बाद भी अंकतालिका में दिल्ली की स्थिति बेहद खरब है और ये टीम 2 अंक के साथ सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है। वहीं केकेआर इस हार के बाद 4 अंक के साथ आठवें नंबर पर है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Delhi Capitals 
128/6 (19.2)

vs

Kolkata Knight Riders  
127 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 28 )
Delhi Capitals beat Kolkata Knight Riders by 4 wickets

Live Updates

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders

00:25 (IST) 21 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली को मिली चार विकेट से जीत

दिल्ली की टीम ने केकेआर को 4 विकेट से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की और दो अंक भी अर्जित किए। फिलहाल इस जीत के बाद भी टीम की स्थिति में अंकतालिका में अच्छी नहीं है। इस मैच में केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दिल्ली को भी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन चार गेंद शेष रहते टीम ने जीत हासिल कर ली।

00:15 (IST) 21 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली को जीत के लिए 7 रन की जरूरत

दिल्ली को पहली जीत हासिल करने के लिए 6 गेंदों पर 7 रन बनाने हैं। 19 ओवर के बाद इस टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अक्षर पटेल और ललित यादव मौजूद हैं।

00:09 (IST) 21 Apr 2023
DC vs KKR Live: रोमांचक मोड़ पर मैच, केकेआर ने दिल्ली के लिए मुश्किल खड़ी की

दिल्ली के लिए जीत आसान नहीं लग रहा है। केकेआर के गेंदबाजों ने दिल्ली के 6 विकेट गिरा दिए हैं। इस टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। अब वॉर्नर की टीम को 12 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं।

00:00 (IST) 21 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली का छठा विकेट गिरा

दिल्ली की टीम को छठा झटका केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने दिया जिन्होंने अमन खान को शून्य पर आउट कर दिया। दिल्ली को जीत के लिए 20 गेंदों पर 16 रन की जरूरत है। इ6स टीम ने 17 ओवर में विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।

23:59 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली को लगा पांचवां झटका

दिल्ली की टीम को पांचवां झटका मनीष पांड के रूप में लगा जिन्होंने 21 रन की पारी खेली और अनुकूल रॉय की गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली को अब जीत के लिए 24 गेंदोें पर 18 रन बनाने हैं। 16 ओवर के बाद इस टीम ने 5 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं।

23:42 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट

डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेली और 57 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और उसे जीत के लिए अभी 40 गेंदों पर 35 रन बनाने हैं। क्रीज पर अक्षर पटेल और मनीष पांडे मौजूद हैं।

23:34 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: डेविड वॉर्नर का अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और इस सीजन में चौथी बार उन्होंने इस आंकड़े को छूआ है। दिल्ली की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। दिल्ली को जीत के लिए अब सिर्फ 41 रन की जरूरत है और 48 गेंद शेष हैं।

23:25 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली को लगा तीसरा झटका

दिल्ली की टीम का तीसरा विकेट फिल साल्ट के रूप में गिरा जिन्हें अनुकूल रॉय ने 5 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। दिल्ली ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे मौजूद हैं।

23:15 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: डेविड वॉर्नर की जोरदार बल्लेबाजी, लेकिन दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने घरेलू मैदान पर जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रन बना लिए हैं, लेकिन दिल्ली ने मार्श के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। मार्श को नितीश राणा ने 2 रन पर बोल्ड आउट कर दिया।

23:01 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली ने गंवाया पहला विकेट

दिल्ली की टीम ने पहला विकेट ओपनर पृथ्वी शॉ के रूप में गंवा दिया जिन्होंने सिर्फ 13 रन की पारी खेली। शॉ का बल्ला इस सीजन में अब तक खामोश है। दिल्ली की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मिचेल मार्श आए हैं।

23:00 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: 4 ओवर में दिल्ली ने बनाए 34 रन

पहली पारी में जहां केकेआर के बल्लेबाज रन के लिए तरस रहे थे तो वहीं दूसरी पारी में वॉर्नर और पृथ्वी शॉ अपनी टीम के लिए तेज गति से रन जुटा रहे हैं। दिल्ली के पास जीत का खाता खोलने का अच्छा मौका है। वॉर्नर 24 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:50 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली की तेज शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दिलाई है। इस टीम ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।

22:25 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली को 128 का टारगेट मिला

कोलकाता की टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन था। इसके बाद आंद्रे रसेल ने उसे 127 रन तक पहुंचाया। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ 26 गेंद पर 31 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल 37 बनाकर नाबाद रहे। वरुण चक्रवर्ती आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। दिल्ली को 128 का टारगेट मिला।

22:15 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल क्रीज पर

कोलकाता की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल 18 रन बनाकर क्रीज पर। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव 19वां ओवर करेंगे।

21:59 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: एनरिक नॉर्खिया ने उमेश यादव को पवेलियन भेजा

एनरिक नॉर्खिया ने उमेश यादव को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 15.5 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन। आंद्रे रसेल 13 और वरुण चक्रवर्ती नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

21:55 (IST) 20 Apr 2023
कुलदीप यादव ने दो गेंद पर दो विकेट झटके

कुलदीप यादव ने दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्होंने अनुकूल रॉय को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 8 विकेट पर 94 रन। आंद्रे रसेल 13 रन बनाकर क्रीज पर। उमेश यादव नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। उन्होंने कुलदीप का हैट्रिक नहीं होने दिया।

21:51 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: कुलदीप यादव ने दिल्ली को 7वीं सफलता दिलाई

कुलदीप यादव ने दिल्ली को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने जेसन रॉय को 43 रन पर पवेलियन भेजा। कोलकाता का स्कोर 14.4 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन। आंद्रे रसेल 13 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर अनुकूल रॉय क्रीज पर।

21:47 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live Score: आंद्रे रसेल 12 और जेसन रॉय 43 रन बनाकर क्रीज पर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। आंद्रे रसेल 12 और जेसन रॉय 43 रन बनाकर क्रीज पर। मिचेल मार्श के ओवर में 15 रन बने। इसमें एक छक्का और एक चौका लगा।

21:32 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live: इशांत शर्मा ने सुनील नरेन को पवेलियन भेजा

इशांत शर्मा ने सुनील नरेन को 4 रन पर पवेलियन भेजा। कोलकाता का स्कोर 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 70 रन। जेसन रॉय 34 रन बनाकर क्रीज पर। इशांत शर्मा का यह दूसरा विकेट था।

21:26 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live: अक्षर पटेल ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा

कोलकाता की टीम संकट में दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 10.2 ओवर में 5 विकेट पर 64 रन। जेसन रॉय 34 रन बनाकर क्रीज पर।

21:17 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live: कोलकाता की टीम संकट में

कोलकाता की टीम संकट में दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल ने मनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 8.2 ओवर में 4 विकेट पर 50 रन। जेसन रॉय 26 रन बनाकर क्रीज पर।

21:02 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs KKR Live: इशांत शर्मा ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया

इशांत शर्मा ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया। उन्होंने नितीश राणा को 4 रन पर पवेलियन भेजा। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5.2 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन। जेसन रॉय 21 रन बनाकर क्रीज पर। मनदीप सिंह ने बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

20:50 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live Score: एनरिक नॉर्खिया ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता दिलाई

एनरिक नॉर्खिया ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को डक पर पवेलियन भेजा। जेसन रॉय 19 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन।

20:42 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: मुकेश कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया

मुकेश कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया। उन्होंने लिटन दास को 4 रन पर पवेलियन भेजा। कोलकाता का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन। जेसन रॉय 10 रन बनाकर क्रीज पर।

20:36 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जेसन रॉय और लिटन दास क्रीज पर। इशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी की शुरू की। पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बगैर विकेट के 5 रन। लिटन दास 4 और रॉय 1 रन बनाकर क्रीज पर।

20:28 (IST) 20 Apr 2023
KKR vs DC Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

20:27 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

20:16 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Toss: दिल्ली कैपिटल्स ने चुनी गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए। फिलिप साल्ट और इशांत शर्मा को मौका मिला। कोलकाता की टीम में 4 बदलाव हुआ।

20:15 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: मैच 8.30 बजे शुरू होगा

अरुण जेटली स्टेडियम से अच्छी खबर आ रही है। टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान मैदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल की ओर से आई जानकारी के अनुसार टॉस भारतीय समयानुसार शाम 8.15 और मैच 8.30 बजे शुरू होगा।

20:10 (IST) 20 Apr 2023
DC vs KKR Live: दिल्ली से आया ये अपडेट

दिल्ली में बारिश की आंख मिचौली जारी है। एक बार फिर बारिश होने लगी है। अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर प्रत्युष रंजन ने इसकी जानकारी दी है। मैदान फिर से ढक दिया गया है। ओवर्स में कटौती हो सकती है।

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Live Score: खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा और पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ पर गाज गिर सकती है । इस सत्र में पांच मैचों में साव 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है । इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है । दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं । विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है । डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे।