CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार अपने ही घर पर केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई अगर केकेआर को इस मुकाबले में हरा देती तो प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाती लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चेन्नई की इस हार में केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का अहम रोल रहा। टीम के कोच स्टेफन फ्लेमिंग को वरुण की गेंदबाजी और ज्यादा चुभ रही है।
स्टेफिंग को है पछतावा
वरुण चक्रवर्ती कुछ समय पहले तक चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में गेंदबाजी करते थे। टीम उनसे काफी प्रभावित थी लेकिन उन्हें खरीदा नहीं। फ्लेमिंग को इसी बार का अफसोस है। उन्होंने रविवार को मैच के बाद कहा, ‘हमें अब भी दुख है। उन्होंने हमे नेट्स में बहुत परेशान किया था। लेकिन ऑक्शन जैसी चीजें रही उसके कारण हम उसे रिटेन नहीं कर सके।
वरुण पर थी कई टीमों की नजरें
पंजाब किंग्स ने 2019 के ऑक्शन में वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद अगले साल केकेआर ने चार करोड़ में चक्रवर्ती को अपने साथ जोड़ा और तबसे वह इसी टीम के साथ हैं। फ्लेमिंग ने बताया कि तमिनाडु के सभी खिलाड़ी वरुण को जानते थे इसलिए वह इस खिलाड़ी को छुपा कर नहीं रख सके।
बड़ी रकम खर्च करने को तैयार थी चेन्नई
फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘हम नेट्स में उसकी गेंदबाजी देखकर काफी उत्साहित थे। हम इस साल उन्हें बड़ी रकम में खरीदने के लिए तैयार थे। उन्होंने आज बेहतरीन गेंदबाजी की। वह एक हथियार है।’ फ्लेमिंग ने यह भी माना की उनकी टीम को चेपक की पिच समझने में समय लगा। सबकुछ वैसा नहीं है जैसा उन्होंने साल 2019 में छोड़ा था. साल 2019 के बाद पहली बार चेन्नई चेपक स्टेडियम में खेल रही है।