CSK vs GT: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला देखने को लिए रविवार को बड़ी संख्या में फैंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे। खबरों की मानी जाए तो लगभग एक लाख लोग चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मैच देखने आए थे। मैच के दौरान लगातार बारिश ने फैंस के सब्र का इम्तिहान लिया। इस दौरान स्टेडियम में एक महिला फैन और पुलिस वाले के बीच कहा-सुनी और धक्का मुक्की हुई।

महिला और पुलिस वाले के बीच हुई कहा-सुनी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे रविवार का ही बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला फैन के बगल में पुलिस ऑफिसर बैठा होता है। दोनों के बीच बहस होती है और पुलिस वाला खड़ा होकर जाने लगता है। तभी महिला उसे धक्का देती है और वह सीट पर गिर जाता है। जैसे ही वह फिर से उठकर जाने की कोशिश करता है महिला फिर से धक्का देती है। इस दौरान वहां खड़े लोग केवल तमाशा देख रहे होते हैं।

फैंस बोले दारू के नशे में था पुलिस वाला

सोशल मीडिया पर ही कुछ फैंस का दावा है कि पुलिस वाले ने दारू पी हुई थी जबकि गुजरात एक ड्राइ स्टेट है। वहीं कुछ ने महिला पर सवाल उठाए कि एक पुलिस अफसर के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। बारिश के कारण फैंस काफी परेशान हुए थे। लगभग छह घंटे स्टेडियम में बिताने के बाद फैंस को ऐसे ही वापस जाना पड़ा था।

बारिश से बचने के लिए लोगों ने बेहतरीन जुगाड़ निकाला था। स्टेडियम में जो दर्शक छत के नीचे नहीं थे, उन्होंने बारिश से बचने के लिए बड़ी प्लास्टिक की पन्नी ओढ़ ली। अहमदाबाद में काफी तेज बारिश हो रही थी इसलिए एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और मैच को अगले दिन के लिए पोस्टपोन किया गया।