SRH vs DC IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लीग के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अपनी उपयोगिता टीम के लिए फिर से साबित की और पहली पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपनी टीम को सफलता दिला दी। इसके अलावा भुवी इस लीग में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए।

भुवी ने आईपीएल इतिहास की एक पारी के पहले ओवर में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद की तरफ से भुवी ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही ओपनिंग करने आए फिल साल्ट को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। भुवी की गेंद पर साल्ट का कैच हेनरिक क्लासेन ने लपका और वो पवेलियन लौट गए। आईपीएल के पहले ओवर में ये भुवी का 23वां शिकार था और वो इस लीग की एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मामले में ट्रेंट बोल्ड 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

23 विकेट – भुवनेश्वर कुमार
21 विकेट – ट्रेंट बोल्ट
15 विकेट – प्रवीण कुमार
13 विकेट – संदीप शर्मा
12 विकेट – जहीर खान

भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा डीजे ब्रावो का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने के मामले में भुवी अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं जहां पहले डीजे ब्रावो थे। भुवी ने साल्ट को शून्य पर आउट किया और इस लीग में उनकी गेंदबाजी पर शून्य पर आउट होने वाले वो 25वें बल्लेबाज बने। यानी भुवी ने इस लीग में अब तक 25 बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेजा है जबकि ब्रावो ने 24 बल्लेबाजों को डक पर आउट किया था। इस मामले में लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 36 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया था।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डक पर आउट करने वाले टॉप 4 गेंदबाज

36 एल मलिंगा
25 भुवनेश्वर
24 डी ब्रावो
22 उमेश यादव/ टी बोल्ट

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats