IPL 2023 Uncapped Playing XI: आईपीएल 2023 का खिताब भले ही एक टीम को मिला हो लेकिन इस सीजन ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इनमें में से कुछ ने प्रतिभा का ऐसा जादू चलाया जिसने फैंस का दिल जीत लिया। जानिए उन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन जो अब तक टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन इस आईपीएल ने उनके टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी है।

अनकैप्ड प्लेयर्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल – राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजन एक परीकथा जैसा रहा। उनके बल्ले से आईपीएल का उनका पहला शतक निकला और उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए।

प्रभसिमरन सिंह – प्रभसिमरन भी इस साल के शतकवीर में शामिल रहे। इस खिलाड़ी एक अर्धशतक भी लगाया। 14 मैचों इस खिलाड़ी ने 358 रन बनाए।

तिलक वर्मा – मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा के रूप में एक आने वाला सुपरस्टार मिला है। इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 343 रन बनाए

आयूष बदोनी – लखनऊ सुपर जायंट्स के इस युवा खिलाड़ी ने भी इस साल अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 12 पारियों में 238 रन बनाए।

रिंकू सिंह – इस साल के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे केकेआर के रिंकू सिंह। उन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में 5 छक्के लगाकर न भूलने वाला कारनामा कर दिखाया।

जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने फिनिशर की अच्छी भूमिका निभआई। 14 मैचों में उन्होंने 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए।

नेहल वढेरा – मुंबई इंडियंस को इस साल नेहल वढेरा के तौर पर एक उभरता हुआ सितारा मिला। उन्होंने इस साल नौ पारियों में 237 रन बनाए। उन्होंने तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में अच्छी खेल दिखाया।

तुषार देशपांडे – तुषार देशपांडे इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट लिए।

सुयश शर्मा – सुयश शर्मा ने इस साल आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने केकेआर के लिए मैच 11 मैच खेले और 10 विकेट लिए।

आकाश मधवाल – मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने इस साल 13 विकेट लिए। वह एक ही पांच में पांच देकर पांच विकेट लेने पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे।

यश ठाकुर – यश ठाकुर ने आईपीएल 2023 में अच्छी गेंदबाजी की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आवेश खान और मोहसिन खान पर तरजीह दी और इस खिलाड़ी ने 13 विकेट हासिल किए।

अनकैप्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह ,तिलक वर्मा,आयूष बड़ोनी , रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, नेहल वढेरा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, सुयश शर्मा।