इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले ऑक्शन में चेन्नई सपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को अपने साथ 16.25 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था। इसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी स्टोक्स को बनाएगी, लेकिन फिलहाल जो खबर आई है उससे यह संभव नजर नहीं आ रहा है। इंग्लैंड और न्यजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स ने कहा कि वह एशेज की तैयारी और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए बीच सीजन में इंग्लैंड लौट जाएंगे।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड 1 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद घरेलू टीम 16 जून से शुरू होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्यों से भी राय लेंगे
इस बीच आईपीएल को लेकर सवाल पर बेन स्टोक्स ने कहा, “हां मैं खेलूंगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि आयरलैंड के खिलाफ मैच की तैयारी के लिए मैं खुद को पर्याप्त समय दूं।” इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्यों से भी राय लेंगे कि वह एशेज की तैयारी के लिए क्या करना चाहते हैं।
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2023 में खेलना तय
जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम करेन और हैरी ब्रूक का आईपीएल 2023 में खेलना तय है। स्टोक्स ने कहा,‘‘मैं उनमें से प्रत्येक के साथ बात करूंगा और जानना चाहूंगा कि एशेज की तैयारियों के लिए वे क्या करना चाहते हैं क्योंकि वे पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपका यह जानना जरूरी है कि आपके साथी खिलाड़ी क्या चाहते हैं।’’