प्रत्युष राज। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खराब प्रदर्शन किया, लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने काफी प्रभावित किया। वह टीम के लिए सबसे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 मैच की 12 पारियों में 137.44 के स्ट्राइक रेट और 29.78 के औसत से 268 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो 11 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से आखिरी मैच खेलेगी। इससे पहले अक्षर पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने रिकी पोंटिंग से बल्लेबाजी के लिए ऊपर या कप्तानी को लेकर कोई बात की? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कप्तानी की पेशकश की भी जाती तो ठुकरा देते। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की तैयारी को लेकर भी बात की।
कैप्टेंसी आती तो मैं लेता नहीं
अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे जाने को लेकर सवाल पर कहा, ” मैं चालू सीरीज में किसी ओर कुछ नहीं बोलता। अगर मेरे पार कैप्टेंसी आती तो मैं लेता नहीं। जब आपकी टीम इतने खराब सीजन से गुजर रही हो तो इस तरह की चीजें इसे और खराब कर देती हैं। आपको अपने खिलाड़ियों, अपने कप्तान का समर्थन करने की जरूरत है और यदि आप सीजन के बीच में कप्तान बदलते हैं तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है।”
ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब नहीं करना चाहता
अक्षर पटेल ने आगे कहा, ” मेरे कैप्टेंसी लेने से कबकुछ चेंज नहीं हो जाता। ऐसा नहीं था कि एक बंदा खराब कर रहा था। उसमें कप्तान क्या कर सकता है। कप्तानी को लेकर मेरी कभी बात नहीं हुई, लेकिन अगर मैं कप्तान बन गया तो सीजन के बीच में जिम्मेदारी नहीं लूंगा। मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब नहीं करना चाहता।”
डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी को लेकर क्या बोले अक्षर पटेल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। अक्षर पटेल भी टीम में हैं। आईपीएल में खेलने के साथ इसकी तैयारी कैसे हो रही है इसे लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, “बीसीसीआई ने हमें सभी गेंदबाजों को ड्यूक बॉल ले जाने के निर्देश दिए हैं। मैं इसके साथ अभ्यास कर रहा हूं।”