IPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के लिए होने वाली नीलामी (Auction) में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर (Australian All-Rounder) कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर दांव लगाना ज्यादा पसंद करेगी। अनिल कुंबले (Anil Kumble) पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और निदेशक (क्रिकेट संचालन) रह चुके हैं।
जियो सिनेमा (Jio Cinema) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनिल कुंबले ने कैमरन ग्रीन की प्रशंसा की। पूर्व भारतीय स्पिन जादूगर ने कहा कि बड़े-बड़े शॉट लगाने और गेंद को सीधा बाउंड्री के बाहर भेजने की कैमरन ग्रीन की क्षमता पंजाब किंग्स को अच्छी तरह से लुभा सकती है। अनिल कुंबले ने कहा, ‘पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ओडियन स्मिथ (Odean Smith) के रूप में अपने विदेशी ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया है। ऐसे में वे निश्चित रूप से एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश में होंगे। इस लिस्ट में कैमरन ग्रीन (Cameron Green), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम करन (Sam Curran) शीर्ष पर हैं।’
अनिल कुंबले ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मेरे विचार में वे कैमरन ग्रीन के लिए जाएंगे, क्योंकि वह आपको थोड़ी पेस देते हैं। कैमरन ग्रीन लंबे हैं, वह गेंद को जोर से हिट करते हैं और शीर्ष तीन में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स उन्हें खरीदने के लिए जाएगी। पंजाब किंग्स को निश्चित रूप से एक विदेशी ऑलराउंडर की जरुरत है।’
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नेतृत्व में आईपीएल 2022 में निराशाजनक अभियान के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने कप्तान और कोच को बदल दिया है। पंजाब किंग्स अब एक नई शुरुआत करना चाह रहा है। आईपीएल 2023 की नीलामी (IPL 2023 Auction) के लिए पंजाब किंग्स के पर्स में 32.2 करोड़ रुपये शेष हैं और उसे 12 स्लॉट भरने हैं।
अनिल कुंबले ने कहा, ‘विदेशी विकल्पों के लिए उनके पास अन्य दो स्लॉट हैं। पंजाब किंग्स के पास बहुत सारे विकल्प हैं। पंजाब किंग्स के पास खर्च करने के लिए बहुत पैसा है। इसलिए, मुझे लगता है कि वे स्लॉट को शायद इसे एक विदेशी स्पिन ऑलराउंडर और एक बल्लेबाज से भरेंगे।’
पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (Punjab Kings Retained These Players)
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार।
पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज (Punjab Kings Released These Players)
मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, इशान पोरेल, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी।
