Arshdeep Singh Bowling: पंजाब किंग्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को 14 रन से मात देकर सीजन में चौथी जीत हासिल की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस केवल 201 रन बना सकी. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन उनकी दो गेंदे बीसीसीआई को 30 लाख रुपए की पड़ गई.
अर्शदीप सिंह की स्टंप तोड़ गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इसमें से दो विकेट उन्होंने आखिरी ओवर में हासिल किए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को आउट किया. गेंद सीधे मिडिल स्टंप से जाकर टकराई. स्टंप बीच से टूट गया.
इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने नेहल वाधेरा को भी उसी अंदाज में आउट किया और एक बार फिर मिडिल स्टंप टूट गया. दो गेंदों पर अर्शदीप ने दो स्टंप्स का काम तमाम कर दिया.
बीसीसीआई को हुआ 30 लाख का नुकसान
अर्शदीप की ये दो गेंदे बीसीसीआई को 30 लाख रुपए की पड़ी. दरअसल एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स का एक सेट 30 लाख रुपए का होता है. अर्शदीप सिंह ने दो स्टंप तोड़े जिसके कारण बीसीसीआई को लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ. अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड करने थे और उन्होंने महज 2 दो रन देकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ये जीत बीसीसीआई को काफी महंगी पड़ी.
पंजाब किंग्स की टीम पांचवें स्थान पर पहुंची
अर्शदीप के अलावा इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 29 गेंदों में 55 रन बनाए जिसमें चार छक्के और पांच चौके लगाए. धवन की गैरमौजूदगी में सैम करने ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. पंजाब इस जीत के साथ अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.