आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच पंजाब किंग्स से है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। मयंक की जगह लखनऊ की टीम में दाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को शामिल किया गया है। अर्पित गुलेरिया हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं और पहली बार उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अर्पित को 20 लाख रुपए के प्राइज के साथ अपने साथ जोड़ा है।
घरेलू क्रिकेट में अर्पित के हैं 50 से ज्यादा विकेट
अर्पित गुलेरिया ने दिसंबर 2018 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू और 2019 में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए ही डेब्यू किया था और वर्तमान में वो सर्विसेज के लिए खेलते हैं। अर्पित ने 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 44 और 11 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से मयंक यादव की चोट की डिटेल साझा नहीं की गई है। मयंक यादव भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने फर्स्ट क्लास में 2 और लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट लिए हैं। मयंक ने 6 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।