IPL 2023, KKR vs PBKS: आईपीएल 2023 का 53वां मैच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। रिकॉर्ड्स की नजर से बात करें तो आंद्रे रसेल के लिए भी यह मैच काफी खास हो सकता है।

आंद्रे रसेल के पास ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन और वहाब रियाज जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल होने का मौका है। आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक 108 मैच की 96 पारियों में 96 विकेट ले चुके हैं। यदि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन जाएंगे।

यही नहीं, आंद्रे रसेल ने 2010 से अब तक 446 टी20 मैच खेले हैं। इसकी 399 पारियों में उन्होंने 397 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल यदि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं तो वह दुनिया में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन जाएंगे।

आंद्रे रसेल से पहले ड्वेन ब्रावो (558 मैच, 615 विकेट), राशिद खान (401 मैच, 546 विकेट), सुनील नरेन (449 मैच, 485 विकेट), इमरान ताहिर (378 मैच, 469 विकेट), शाकिब अल हसन (403 मैच, 451 विकेट), वहाब रियाज (348 मैच, 413 विकेट) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

कगिसो रबाडा और सैम करन का सामना करने को बेताब होंगे आंद्रे रसेल

यही नहीं, पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा और सैम करन के खिलाफ भी कैरेबियाई ऑलराउंडर का बल्ला जमकर आग उगलता है। आंद्रे रसेल अभी फॉर्म में लौटे हैं। वह कगिसो रबाडा और सैम करन का सामना करने के लिए बेताब होंगे।

आंद्रे रसेल ने कगिसो रबाडा के खिलाफ 39 गेंद में 79 रन बनाए हैं और सात मैच में सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं। सैम करन के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद में 30 रन बनाए हैं। हालांकि, चार पारियों में वह दो बार हो चुके हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats