इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाती है। एड, स्पॉन्सर से लेकर खिलाड़ियों की कमाई के लिहाज तक, इस लीग के कोई बराबरी में भी नहीं है। बीते 16 सालों में इस लीग की कमाई का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2023 के सीजन में लीग को विज्ञापन से 10,120 करोड़ रुपए का रेवेन्यू (राजस्व) हासिल हुआ है।
द मिंट के मुताबिक 10,120 करोड़ रुपए के रेवेन्यू में से बोर्ड, फ्रैंचाईजी के मालिक और ब्रॉडकास्टर्स को 65 प्रतिशत का मुनाफा सीधे मिलता है जबकि बाकी अलग-अलग जगहों से हासिल होता है। लीग के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा को 4700 करोड़ रुपए, फ्रैंचाइजी को 1450 करोड़ और बीसीसीआई को लगभग 430 करोड़ रुपए मिले हैं।
फैंटेसी प्लेटफॉर्म को भी मिला जमकर पैसा
इसके अलावा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को इस सीजन में 2800 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। लगभग छह करोड़ यूजर ने इन ऐप्स पर पैसा लगाया। इन आंकड़ों से से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि लीग से सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि आयोजकों को भी बड़ा फायदा हुआ है।
व्यूअरशिप में भी टूटे थे रिकॉर्ड
इस साल आईपीएल को व्यूअरशिप भी भरपूर मिली। इस बार लाइव टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास थे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स जियो सिनेमा को दिए गए। जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर 12.6 करोड़ व्यूअरशिप देखा गया। आईपीएल के दौरान टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट के तौर पर कुल 4271 करोड़ मिनट्स का आंकड़ा दर्ज किया गया।