इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले 25 मार्च 2022 को राजस्थान रॉयल्स ने एक अभ्यास मैच खेला। इस मैच में उसकी ही दो टीमों (टीम ब्ल्यू और टीम पिंक) ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर टीम ब्ल्यू की ओर से उतरे। उन्होंने टीम पिंक के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने करीब 190 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेली।

हालांकि, देवदत्त पडिक्कल के 67 और रियान पराग के नाबाद 49 रन उनकी पारी पर भारी पड़े और युजवेंद्र चहल की टीम (टीम पिंक) ने 15 रन से जीत हासिल की। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके। रियान पराग ने 27 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। वहीं, टीम ब्ल्यू के कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम ब्ल्यू के करुण नायर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 19 गेंद में 31 रन ठोके।

अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम पिंक ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ब्ल्यू 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। टीम पिंक की ओर से पडिक्कल और टीम ब्ल्यू की ओर से हेटमेयर सर्वोच्च स्कोरर रहे।

हेटमेयर का आईपीएल में यह चौथा सीजन है। वह 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से खेले थे। वह आईपीएल 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। युजवेंद्र चहल पिछले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का हिस्सा थे। टीम पिंक की ओर से चहल और टीम ब्ल्यू की ओर से कुलदीप सेन सबसे सफल रहे।

बता दें आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। टीम में रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।