भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार अपने जोक्स और मजाकिया पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं। लेकिन इसी मजाक-मजाक में जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में बुधवार को युजवेंद्र चहल को अपना नया कप्तान बनाने की जानकारी दी तो हर कोई चौंक गया। संजू सैमसन ने भी चहल के इस पोस्ट पर उन्हें बधाई दी। आखिर ऐसा अचानक क्या हुआ, क्यों हुआ, कैसे हुआ, इस पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था।
दरअसल बुधवार यानी 16 मार्च को काफी देर तक राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट पर हलचल देखने को मिली। यह बातचीत शुरू हुई यहां से जब युजवेंद्र चहल ने फ्रेंचाइजी को टैग करते हुए लिखा कि यह ट्विटर अकाउंट हैक कर दूंगा मैं अब। पहले तो फ्रेंचाइजी ने स्पिनर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक मीम शेयर किया। इसके बाद चहल ने अगले पोस्ट में पासवर्ड देने के लिए धन्यवाद कहा।
इसके बाद युजवेंद्र चहल ने फ्रेंचाइजी के अकाउंट पर लॉग इन किया और एक के बाद एक मजाकिया पोस्ट करना शुरू कर दिए। पहले उन्होंने खुद को कप्तान बनाने का पोस्ट अपनी फोटो के साथ शेयर किया। इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में जोस बटलर को अंकल कहते हुए उनके साथ पारी की शुरुआत करने की बात कही।
इतना ही नहीं चहल ने इसके बाद एक वीडियो शेयर किया और लिखा चांद पर है अपुन। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी तंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’मेरे लव अश्विन आप कहां हैं? ना कॉल, ना मैसेज कोई और है क्या आपकी लाइफ में।’
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ही रहेंगे। यह सिर्फ एक मजाकिया पोस्ट है जो खुद युजवेंद्र चहल द्वारा फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल पर पासवर्ड मिलने के बाद किया गया था। इस पर खुद फ्रेंचाइजी और कप्तान संजू सैमसन ने मजे लेते हुए रिप्लाई भी किया था। युजवेंद्र चहल इससे पहले रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।