इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेल रहे दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली और सीजन में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच के बाद विराट कोहली ने कार्तिक का इंटरव्यू लिया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है और टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताना चाहता है।

इंटरव्यू की शुरुआत में विराट ने कहा, “मैंने यह काम (इंटरव्यू) बहुत बार नहीं किया है। लेकिन मैं यहां हूं, इसे करने के लिए आज एक खास रात है। मैं मेरे हिसाब से अब तक के ‘मैन ऑफ द आईपीएल’ मैन ऑफ द मोमेंट के साथ यहां हूं। यह शानदार रहा है। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि यह कितने लंबे समय तक यह जारी रह सकता है, क्योंकि यह होगा और आप सही स्पेस में हैं और मैं इसे देख सकता हूं। आपको फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है। हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद। आईपीएल 2013 के बाद से अब मैंने आपको सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते देखा है।”

कार्तिक ने कहा, “बड़ा विजन यह है कि मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि विश्व कप नजदीक है। मैं उसका हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को जीत दिलाने में मदद करना चाहता हूं। भारत को एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी समय हो गया है। मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करे। उसके लिए आपको बहुत सी चीजों से अवगत होने की जरूरत है, कोशिश करें और वह खिलाड़ी बनें जिसके बारे में लोग सोचते हैं कि यह आदमी कुछ खास कर रहा है।”

कार्तिक ने यह भी कहा, “हर दिन मैं इसी इरादे से अभ्यास करता हूं। इसका श्रेय मेरे कोच को जाता है, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कई ड्रील कराए। जैसे-जैसे आपकी उम्र निकलती है, फिट रहना महत्वपूर्ण है। मैंने ऐसा करने की पूरी कोशिश की है। मैं आरसीबी के लिए योगदान देकर बहुत खुश हूं। आरसीबी के साथ यह मेरा दूसरा मौका है और मैं कुछ खास करना चाहता था। एक शुरुआत के लिए, यह सौभाग्य की बात है कि आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं।

कार्तिक के विश्व कप खेलने की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए, कोहली ने जवाब दिया कि उन्होंने निश्चित रूप से मजबूत दावेदारी पेश की है और स्वीकार किया है कि बीसीसीआई चयनकर्ता उनके प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे होंगे। उन्होंने कहा, ’’ मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है। मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी  बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे। आप ने (राष्ट्रीय टीम के लिए)  बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है।’’