मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 की नई खोज तिलक वर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ नाबाद पारी का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया है कि वह किस मानसिकता के साथ खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं। उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र उद्देश्य अपनी टीम को जीतने में मदद करना है। तिलक वर्मा ने खुलासा किया कि कैसे वह अपनी योग्यता साबित करने के लिए सही अवसर की तलाश में थे। उन्होंने कहा कि गुरुवार यानी 12 मई 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच यह साबित करने के लिए सही समय था। तिलक वर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद से मुंबई इंडियंस का प्रमुख हिस्सा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने और पारी की एंकरिंग करने का काम सौंपा गया था और वह इस परीक्षा में खरे उतरे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जब मुंबई इंडियंस ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब तिलक वर्मा ने टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए संयम बनाए रखा। मुंबई इंडियंस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में, उन्होंने बल्लेबाजी के लिए जाते समय अपनी मानसिकता के बारे में बात की।

वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं सीजन की शुरुआत से ही सोच रहा था कि मुंबई इंडियंस को जिताना है। मैं चाहे जितना भी स्कोर करूं, 30 करें, 40 करें, 100 करें, कुछ भी करें, मेरी टीम के लिए मुझे जीत चाहिए। मुंबई इंडियंस को जिताना है। यह सही मौका था और सही स्थिति थी। पिछले मैच में भी था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं आउट हो गया। तो मैं सोचा कि इस बार मेरा मौका है तो मुझे 100 फीसदी मुंबई इंडियंस को जिताना है।’

उन्होंने बताया, ‘स्पेशल चीज यह है कि मेरे कोच आज मैच देखने आए थे। वह मेरे लिए स्पेशल मूवमेंट था। कोच के सामने अगर जिताया तो बहुत अच्छी बात है। सामान्यतया मैं कितनी भी अच्छी बल्लेबाजी करूं वह कभी भी वेल प्लेड नहीं बोलते हैं, जब टीम जीतती है तभी मुझे वेल प्लेड बोलते हैं।इस बार जब टीम जीती तो मैं उनके पास गया। फिर उन्होंने बोला- वेल प्लेड बेटा, वेल प्लेड।’

तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैं पलटन को हमेशा धन्यवाद दूंगा, क्योंकि वे लोग वानखेड़े में बड़े लेजेंड्स का नाम लेते हैं। आखिरी बार भी वानखेड़े में जो मैच हुआ और जो यह मैच हुआ तो मेरा नाम सुनने में आ रहा है। इस चीज से मुझे बहुत विश्वास आया है। वे लोग जो आवाज देते हैं। जो सपोर्ट देते हं। मुंबई इंडियंस को बहुत बहुत धन्यवाद।’