वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में कोहनी में चोट के बाद सूजन के चलते मार्क वुड पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद को अप्रोच किया। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने तस्कीन को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ (NOC) नहीं दी।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के चेयरमैन जलाल यूनुस ने रिपोर्टर्स को जानकारी दी कि,’हम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेशी दौरे पर सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद हमें भारत से घरेलू सीरीज खेलनी है। इन दो अहम सीरीज को ध्यान में रखते हुए उनके (तस्कीन) के लिए आईपीएल में भाग लेना उचित नहीं होगा।’
उन्होंने आगे बताया कि,’हमने तस्कीन से बात की और उन्हीं पूरी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने भी इसे समझा और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी को देते हुए आईपीएल नहीं खेलने के लिए कह दिया है। वह साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मौजूद रहेंगे और उसके बाद घर वापसी करेंगे।’
इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड को केएल राहुल की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.5 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। लेकिन उनकी चोट गंभीर होने और आगे इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने किसी भी तरह का रिस्क लेना उचित नहीं समझा।
गौतम गंभीर ने की थी तस्कीन से मुलाकात
एक बांग्लादेशी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने रविवार शाम 26 साल के इस तेज गेंदबाज से मुलाकात कर उनके सामने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव रखा था। लेकिन गंभीर ने उनके सामने शर्त भी रखी थी कि वह 31 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के इस प्रस्ताव के बाद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने विचार करने और बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट व बोर्ड के साथ इस पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांगा था। जब तस्कीन ने बोर्ड को जानकारी दी तो उसकी ओर से एनओसी नहीं मिलने पर अब तस्कीन अहमद को लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का ये प्रस्ताव ठुकराना पड़ा।
ये 4 विदेशी खिलाड़ी भी शुरुआती मैचों से होंगे दूर
केएल राहुल की टेंशन यहीं खत्म नहीं होती हैं। टीम के अन्य चार विदेशी खिलाड़ी भी शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। क्विंटन डी कॉक बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं। मार्कस स्टॉयनिस को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए 6 अप्रैल की एनओसी दी है। वहीं काइल मेयर्स भी विंडीज के स्क्वॉड में शामिल हैं।