सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)का सामना शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और वह अपनी लय जारी रखना चाहेगी, जबकि कोलकाता ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने पांच में से तीन मैच जीते हैं। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। वहीं कोलकाता को दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।
ओपनर अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अभिषेक ने पिछले दो मैचों में 75 और 42 रन की पारी खेली। वहीं विलियमसन ने 32 और 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन ने भी पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी की बात करें तो मार्को येनसेन, टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में टीम को ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी। वह गुजरात के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी जगह अब्दुल समद को मौका मिल सकता है। इसके अलाव अपनी सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक पर भी सबकी निगाहे होंगी।
वहीं कोलकाता की बात करें तो ओपनर अजिंक्य रहाणे का फॉर्म चिंता का विषय है। उनकी जगह आरोन फिंच को मौका मिल सकता है। फिंच के आने से सैम बिलिंग्स को बाहर बैठना पड़ेगा, क्योंकि पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में होंगे। रहाणे अग ड्रॉप होते हैं तो उनकी जगह शैल्डन जैक्सन को मौका मिलेगा। इसके अलावा रशिख सलाम की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है, जिससे की टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग 11: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे/आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स/शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह/राशिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, अब्दुल समद/श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
राहुल त्रिपाठी (कप्तान), आंद्रे रसेल (उपकप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, अभिषेक शर्मा, सुनील नरेन, उमेश यादव, टी नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
केन विलियमसन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, उमेश यादव, रशिख सलाम, उमरान मलिक
