इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 38वें मैच में 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स की जीत में शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। वह 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी यह पारी ऐसे समय आई जब पंजाब ने छठे ओवर में ही महज 37 रन पर मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया था। धवन प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

शिखर धवन ने मैच के बाद आईपीएल टीवी पर अर्शदीप सिंह को दिए इंटरव्यू में अपनी लंबी पारी का राज खोला। अर्शदीप ने धवन से पूछा, ‘पाजी अपनी इनिंग के बारे में कुछ बताइए, विकेट कैसा था और आपको वानखेड़े में खेलना कितना पसंद है?’ धवन ने कहा, ‘वानखेड़े में खेलना मुझे बहुत पसंद है। विकेट अच्छा था। गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी, इसलिए शुरुआत में हिट करना आसान नहीं था। लेकिन मैंने धैर्य बनाए रखा।’

धवन ने आगे बताया, ‘मेरे दिमाग में था कि एक बार सेट हो जाऊं, फिर रन बनाने हैं। फिर एक-दो ओवर बढ़िया आए। उसमें मेरे रन आ गए। बहुत अच्छा रहा।’ अर्शदीप सिंह ने पूछा, ‘ऐसा कुछ प्लान था कि क्या किसी एक विशेष गेंदबाज को ही अटैक करना है, या एक तरफ की बाउंड्री छोटी थी, तो उस तरफ ज्यादा शॉट लगाने हैं, ऐसा कुछ खास था क्या?’

इस पर शिखर धवन ने कहा, ‘हां यह तो ध्यान में था कि जो छोटी बाउंड्री है, उधर ज्यादा शॉट खेलने हैं, लेकिन ऐसा नहीं था कि किसी एक गेंदबाज को अटैक करना है। जब आप मैच खेल रहे होते हैं तो आइडिया लग जाता है कि यह बॉलर क्या करेगा या क्या नहीं करेगा।’

धवन ने यह भी कहा, ‘क्योंकि मैं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बहुत बार खेला हूं। उनका जो एक नया बॉलर था श्रीलंकाई, उसको मैं थोड़ा ध्यान से खेल रहा था। हालांकि, जब मौका मिला तो उस पर भी अटैक किया। इसके अलावा मुझे उनके (चेन्नई सुपर किंग्स) के कुछ प्लान पता थे। जैसा कि वे वाइड यॉर्कर हमेशा डालते हैं। उस वाइड यॉर्कर को कैसे बड़ी बाउंड्री पर भी लेकर जाना है तो वह भी किया और ऑन साइड पर भी मारा।’