आईपीएल 2022 में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। वह रन के लिए इस कदर जूझ रहे हैं कि सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मुकाबले में वह मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए। जगदिश सुचित ने उन्हें पवेलियन भेजा। इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के दुष्मंथा चमीरा और हैदराबाद के मार्को येनसेन ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया। लगातार दो मैचों में ऐसा हुआ था।
आईपीएल में कोहली चार साल (साल 2017) के बाद 2022 में गोल्डन डक पर आउट हुए, लेकिन एक दो बार नहीं तीन बार। 33 वर्षीय कोहली आईपील 2022 में काफी खराब बल्लेबाजी की है। दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 19.63 की औसत और 111.34 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं।
कोहली ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अर्धशतक बनाया, लेकिन बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा था। मैच में कम स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पिछले मैच में भी कोहली को रन-ए-बॉल से कम पर 30 रन बनाए।
मैच से पहले कोहली आईपीएल के इतिहास में 6500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से एक रन दूर थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हैदराबाद की प्लेइंग 11 में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की जगह शामिल बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित ने आउट किया। सुचित ने लेग स्टंप पर गेंद की और कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट पर केन विलियमसन को एक आसान कैच दे दिया। यह आईपीएल में विराट का छठा गोल्डन डक भी था।
कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 2016 में चार शतक की मदद से एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। तब टीम फाइनल तक पहुंची थी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल में हैदराबाद से हारने के बाद आरसीबी उस सीजन में उपविजेता रही थी।
