कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ पर तीखा हमला बोलते हुए विश्व कप विजेता गेंदबाज मदन लाल ने टीम चयन में वेंकी मैसूर की भूमिका पर सवाल उठाया है। इंडियन स्पोर्ट्स फैंस की ओर से आयोजित ओपन फोरम पर एक सवाल का जवाब देते हुए मदन लाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर के अपनी टीम के सीईओ को लेकर किए खुलासे पर निराशा जाहिर की।
मदन लाल ने कहा, ‘मैं श्रेयस अय्यर के खुलासे से व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध और निराश हूं। अगर यह सच है तो कोच और सपोर्ट स्टाफ क्या कर रहे हैं? टीम का फैसला करना कोच और कप्तानों का काम है न कि सीईओ का। यही वजह है कि टीम मैदान पर इतना खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम के भीतर मूल रूप से कुछ गलत है।’
बता दें कि मंगलवार को मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन के दौरान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि कोचों के साथ केकेआर के सीईओ मैसूर भी टीम चयन प्रक्रिया में शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा था, ‘कोच और कई बार, सीईओ भी स्पष्ट रूप से टीम चयन में शामिल होते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी इसे अच्छी तरह से लेता है। उन्होंने (टीम के खिलाड़ियों ने) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।’
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। उसने अपने पहले चार में से 3 मैच में जीत हासिल की थी। पिछले साल फाइनल हारने वाली केकेआर को देखकर ऐसा लग रहा था कि दो बार की चैंपियन टीम का इस सीजन लक्ष्य चैंपियन बनने का है। हालांकि, शुरुआती खेलों के बाद चीजें खराब हो गईं।
इसके बाद केकेआर ने लगातार 5 मैच गंवाए। इस कारण उसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की रेस में बने रहने की संभावनएं धूमिल हो गईं। लीग चरण समाप्त होने के साथ, केकेआर अब भी लीडरबोर्ड पर कुछ महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
केकेआर ने अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ पांच में ही जीत हासिल हुई है। वह 10 अंक के साथ आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।