भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन सोशल मीडिया पर अपना मजाकिया अंदाज दिखाने के लिए जाने जाते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस और फनी सीन्स के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा पोस्ट में, पंजाब किंग्स के ओपनर ने टीम की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में शिखर धवन और प्रीति जिंटा जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म हीरोपंती-2 का डॉयलॉग ‘अरे क्या करें हम सबको आती नहीं और मेरी जाती नहीं… छोटी बच्ची हो क्या’ का वायरल डायलॉग बज रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को शिखर धवन और प्रीति जिंटा दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया है।
वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। धवन ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रीति जिंटा के साथ जिम सेशन बहुत अच्छा रहा।’ वहीं, प्रीति जिंटा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अब मुझे पता चल गया है कि जब आप जिम में शिखर धवन से मिलते हैं तो क्या होता है और वह आपके वर्कआउट के लिए इस डायलॉग को गाते हैं।’
शिखर धवन और प्रीति जिंटा के इस वीडियो पर हजारों से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर j_choudharay ने कमेंट किया, ‘जोड़ी नंबर वन।’ sanu__majumder ने लिखा, ‘लव यू शिखर सर।’ 9051_adi ने लिखा, ‘सुपर सर गुड जॉब।’ yadav_aditya__01 ने लिखा, ‘लव यू गब्बर।’
aj_ay07_ ने लिखा, ‘समझने वाले समझ गए।’ abhishekchoudhary3369 ने लिखा, ‘शिखर धवन किंग हैं।’ raajbadgurjar8 ने लिखा, ‘पाजी जिंदगी हो तो आपके जैसी वर्ना…।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स और अपने रिएक्शन दिए हैं। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो यह कुछ खास नहीं रहा है। वह आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। उसके 11 मैच में 10 अंक हैं।
वहीं, शिखर धवन का आईपीएल 2022 में अब तक रिकॉर्ड शानदार है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 11 मैच में 42.33 के औसत और 122.12 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 7 मई को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब उसे 13 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 16 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।