इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला ग्रुप-ए की दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज के कुल 70 मैच होंगे। 55 मैचों की मेजबानी मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) करेगा और 15 मैच पुणे में आयोजित होंगे।
महाराष्ट्र सरकार भी इस लीग के लिए खास तैयारियां शुरू कर चुकी है। सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का साथ देते हुए यह घोषणा भी कर दी है कि टीमों को मुंबई के ट्रैफिक से परेशान नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार पूरी लीग के दौरान आईपीएल के लिए एक अलग ट्रैफिक लेन देगी। आपको बता दें कि बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलेक्स और ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में टीमों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने बताया कि, शनिवार को उन्होंने बीसीसीआई के साथ एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। नारवेकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,’महाराष्ट्र सरकार आईपीएल के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से बीसीसीआई का समर्थन करेगी। दर्शकों की अनुमति पर सीएम उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे।’
25 प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है अनुमति
शनिवार को आयोजित हुई इस मीटिंग में ठाकरे ने बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमिन और एमसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य अजिंक्या नायक से भी बातचीत की और उनकी मांगों को जाना। इसके बाद यह पता चला है कि महाराष्ट्र सरकार 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम की क्षमता के अनुसार आने की अनुमति दे सकती है।
गौरतलब है कि इस सीजन में दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने एक फाइव स्टार होटल में दो टीमों को ठहराने की व्यवस्था की है। राज्य सरकार द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट करने और बायो-बबल को बनाए रखने में मदद की जाएगी। बोर्ड ने पिछले साल एक शहर से दूसरे शहर जाने से टूटे बायो बबल के कारण इस बार मुंबई और पुणे में आईपीएल करवाने का फैसला किया है।