इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से अक्षर पटेल और ललित यादव की जोड़ी जीत छीनकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत दिला दी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 177 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम एक समय संकट में दिखाई दे रही थी।
टीम 13.2 ओवर में 104 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। तब ललित का साथ देने अक्षर पटेल आए। मैच में मुंबई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ की मैच का पासा पलट गया। दिल्ली को जीत के लिए आखिरी चार ओवरों में 41 रन बनाने थे। 17 ओवर में बंसिल थंपी गेंदबाजी करने आए। वह तीन ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट ले चुके थे।
ओवर की पहली गेंद पर मौका बना। अक्षर ने फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ उड़ा दी। टिम डेविड के हाथों में गेंद गई,लेकिन उन्होंने आसान कैच टपका दिया। इसी गेंद पर रन आउट का भी मौका बना, जिसे उन्होंने गंवा दिया। अगर उन्होंने थंपी के पास थोड़ा बेहतर थ्रो किया होता तो अक्षर रन आउट हो जाते। ऐसा हुआ नहीं और इसके बाद दिल्ली 19.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं ललित यादव ने 38 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। दोनों के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। टिम शेफर्ट ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए। मनदीप सिंह, कप्तान रिषभ पंत और रोवमन पॉवेल फेल हुए।
मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फीके रहे। उन्होंने 3.2 ओवर में 43 रन दिए। इसके अलावा बंसिल थंपी ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। मुरुगन अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। टायमल मिल्स को एक विकेट मिला।