प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी ने भारतीय बल्लेबाज को 14 करोड़ रुपए में गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4 करोड़) के साथ रिटेन किया था। मयंक इससे पहले टीम में पूर्व कप्तान केएल राहुल के डिप्टी के तौर पर काम करते आए हैं।

मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाए जाने के बाद हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि,’मयंक 2018 से लगातार टीम का अहम हिस्सा हैं और पिछले दो साल से वह लीडरशिप ग्रुप में भी शामिल हैं। हमारा नया स्क्वॉड उम्दा है जिसमें युवा और अनुभवी टैलेंट का मिश्रण है। हम भविष्य के लिए मयंक के साथ एक मजबूत नींव रखना चाहते हैं।’

वहीं खुद को टीम की कमान मिलने के बाद मयंक ने कहा कि,’मैं 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हूं और इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं गर्व महसूस करता हूं। मैं खुश हूं कि मुझे टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिल है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से लेना चाहूंगा। मेरा काम इससे और आसान हो जाएगा कि इस बार का जो हमारा स्क्वॉड है वह शानदार है।’

उन्होंने आगे कहा कि,’हमारी टीम में इस बार अनुभवी, टैलेंटेड युवा समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। हम हमेशा मैदान पर अपने पहले आईपीएल टाइटल को जीतने के लिए उतरते हैं। इस बार भी हम यही उम्मीद लेकर आएंगे। मैं टीम मैनेजमेंट का मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद अदा करता हूं। अब हमारी नजर नए सीजन और नई चुनौतियों पर है।’

100 आईपीएल मैच, 12 साल का अनुभव, नहीं मिला इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

मयंक अग्रवाल 2011 से आईपीएल में खेल रहे हैं और उनके पास 100 मैचों का अनुभव है। इस दौरान वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2135 रन दर्ज हैं।

उनका आईपीएल का अनुभव इस बात का प्रमाण है कि उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर भी टी20 फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए। लेकिन वह अभी तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 19 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं लेकिन टी20 कैप का उन्हें इंतजार है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी20 के लिए वह टीम के साथ थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली।