भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने साथ मिलकर दुनिया की सभी टीमों को काफी तंग किया। इसके बाद दोनों की जोड़ी को ‘कुलचा’ कहा जाने लगा। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ी एकसाथ ड्रेसिंग रूम में दिखे लेकिन साथ खेल नहीं पाए। आईपीएल 2022 में भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक ही टीम में दिखेंगे।
‘कुलचा’ आईपीएल 2022 में एक ही टीम में खेलेंगे लेकिन यहां थोड़ा बदलाव है। इस कुलचा में जो ‘कुल’ है वह भारतीय इंटरनेशनल टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) नहीं हैं। बल्कि यह कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी बार अपने साथ 20 लाख के बेस प्राइज पर जोड़ा है। वहीं यह कुलदीप स्पिनर नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
राजस्थान के कुलदीप यादव कौन हैं ?
तेज गेंदबाज कुलदीप को इससे पहले भी राजस्थान ने आईपीएल 2021 में 20 लाख के बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा था। इस साल भी राजस्थान ने उनके ऊपर भरोसा दिखाकर उतनी ही रकम में खरीदा। हालांकि, पिछले सीजन में वह सिर्फ एक मैच पिंक आर्मी के लिए खेले थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह में इस मैच में उन्होंने कुछ खास नहीं किया था।
इससे पहले वह 2019 में बांग्लादेश में आयोजित हुए एमर्जिंग एशिया कप में दिखे थे। उनके पास आईपीएल के एक मैच के अलावा सिर्फ एक उसी मैच का अनुभव है। इस मैच में कुलदीप ने 9 ओवर में 39 रन दिए थे और एक विकेट अपने नाम किया था। अब देखना होगा कि आईपीएल 2022 में उन्हें संजू सैमसन की टीम के लिए कितना खेलने का मौका मिलता है।
राजस्थान रॉयल्स ने जहां युजवेंद्र चहल को 6 करोड़ 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। वहीं भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा है। दोनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा है। इंटरनेशनल लेवल पर भी दोनों खिलाड़ियों ने एकसाथ काफी धूम मचाई है।
चहल की पत्नी ने पोस्ट किया स्पेशल मैसेज
युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है जिसको लेकर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए मैसेज लिखा है। धनश्री के इस मैसेज का जो मुख्य बिंदु है वह यह है कि, किसी को भी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बदलाव की जरूरत होती है। आखिरी में उन्होंने लिखा कि, ‘सब अच्छा ही होना है।’
युजवेंद्र चहल ने 114 आईपीएल मुकाबलों में 7.59 की इकोनॉमी के साथ 139 विकेट अपने नाम किए हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। कुलदीप यादव ने 45 आईपीएल मुकाबलों में केकेआर के लिए 8.28 की इकोनॉमी से 40 विकेट झटके हैं।