इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 19वां मैच मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में 10 अप्रैल को दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाना है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। उसके 6 अंक हैं। उसने अपने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है।
केकेआर ने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में उसकी नजर अपनी लय बरकरार रखने पर होगी। वहीं, ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स सातवें नंबर पर है। उसने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत तो जीत के साथ की थी, लेकिन अगले दोनों मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में उसकी कोशिश जीत की राह पर लौटने की होगी।
आईपीएल के इतिहास में दोनों की बीच यह 29वीं भिड़ंत हैं। इससे पहले हुए 28 मुकाबलों में से केकेआर ने 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने 12 में जीत हासिल की है। साल 2018 से दोनों के बीच 9 मैच खेले गए हैं। इनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 5 और केकेआर ने 4 में जीत हासिल की है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे।
ड्रीम 11 बनाने वाले ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को अपना कप्तान बना सकते हैं। ऑलराउंडर के रूप में पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को चुनने पर वे ज्यादा पॉइंट्स बटोर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 नंबर 1
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, बल्लेबाज- डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, नितीश राणा, ऑलराउंडर- पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, गेंदबाज- उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे (उप कप्तान), रसिख सलाम, सुनील नरेन।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 नंबर 2
विकेटकीपर- ऋषभ पंत (कप्तान), बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, ऑलराउंडर- पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल, गेंदबाज- उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान (उप कप्तान), सुनील नरेन।